9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी बूथों पर लगेगा विशेष कैंप, 12 को वोटर कार्ड से लिंक कराएं आधार

पटना: अब वोटर लिस्ट में आधार नंबर,मोबाइल नंबर और ई-मेल भी जुड़ेगा. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह काम शुरू कर दिया है. यदि आपको यह काम शुरुआती चरण में ही पूरा करना है तो 12 अप्रैल को अपने नजदीकी बूथ पर पहुंच कर लाभ उठा सकते हैं. नेशनल वोटर लिस्ट शुद्धिकरण […]

पटना: अब वोटर लिस्ट में आधार नंबर,मोबाइल नंबर और ई-मेल भी जुड़ेगा. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह काम शुरू कर दिया है. यदि आपको यह काम शुरुआती चरण में ही पूरा करना है तो 12 अप्रैल को अपने नजदीकी बूथ पर पहुंच कर लाभ उठा सकते हैं. नेशनल वोटर लिस्ट शुद्धिकरण और प्रमाणीकरण कार्यक्रम के तहत सभी बूथ पर इसी कार्य के लिए 12 अप्रैल को पहली बार विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

आयोग ने त्रुटि रहित तथा प्रमाणित वोटर सूची तैयार करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू किया है. विशेष कैंप में नाम,तसवीर व पता के साथ जन्मतिथि में भी सुधार होगा. इसके लिए भी आवेदन लिये जायेंगे. आपके नाम या पता में कोई गड़बड़ी है, तो उसे भी दुरुस्त करा लें.

यदि आपके पास आधार कार्ड है तो राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर आवेदन की हार्ड कॉपी को डाउनलोड कर लें. उसे भर कर साथ में आधार की फोटो कॉपी और मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी के साथ बूथ पर लगे विशेष कैंप में जमा कर दें. यदि अभी आधार कार्ड नहीं मिल पाया है लेकिन रजिस्ट्रेशन हो गया है तो फिर आप इंटरनेट से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रयोग फार्म भरने में कर सकते हैं. 12 अप्रैल को विशेष कैंप के अलावा अब हरेक माह के किसी भी रविवार को विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसकी घोषणा बाद में की जायेगी.
बूथ पर ये कागजात लेकर पहुंचें
आधार लिंक आवेदन फॉर्म
फॉर्म को बीएलओ से मांग सकते हैं
चुनाव आयोग की साइट से फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं
आधार कार्ड की फोटो कॉपी
वोटर आइ कार्ड की फोटो कॉपी
इन तरीकों से भी करा सकते हैं लिंक
आधार संख्या और इपिक संख्या को 51969 पर एसएमएस कर
राज्य कॉल सेंटर में 1950 पर कॉल कर इपिक और आधार नंबर देकर
आधार संख्या और इपिक संख्या को निर्वाचन शाखा के आइडी पर ई-मेल करके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें