डिलिट करने के दौरान उसने उसकी तमाम फाइलें भी डिलिट कर दी थी. इसी बात को लेकर उसे गुस्सा आया और उसने घटना को अंजाम दिया. चाकू के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि पढ़ाई के दौरान उसे ग्राफ आदि बनाने में चाकू की आवश्यकता होती है. इसलिए चाकू उसके पास पहले से ही बैग में था. वह कॉलेज से सीधा वहीं चला आया था और चाकू उसके बैग में था. चाकू मारने के बाद उसने झाड़ी में फेंक दिया और फिर बगल में ही अपनी बाइक को छोड़ कर फरार हो गया.
Advertisement
छात्रा ने प्यार में दिया था धोखा, दूसरे लड़के से बढ़ाने लगी थीं नजदीकियां
पटना: बुद्धा कॉलोनी इलाके में दसवीं की छात्र को चाकू मारने के आरोप में पकड़ा गया नितिन उर्फ अमन (खाजपुरा) की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल की बगल के झाड़ी से चाकू भी बरामद कर लिया है. नितिन को मंगलवार की रात खगड़िया से गिरफ्तार किया गया था. पकड़े जाने के बाद बुधवार को उससे […]
पटना: बुद्धा कॉलोनी इलाके में दसवीं की छात्र को चाकू मारने के आरोप में पकड़ा गया नितिन उर्फ अमन (खाजपुरा) की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल की बगल के झाड़ी से चाकू भी बरामद कर लिया है. नितिन को मंगलवार की रात खगड़िया से गिरफ्तार किया गया था. पकड़े जाने के बाद बुधवार को उससे खुद विधि व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी ने घंटों पूछताछ की. उसने पुलिस के समक्ष चाकू मारने की बात स्वीकारी और बताया कि पहले उसे छात्रा से प्यार था. लेकिन, इन दिनों वह किसी दूसरे लड़के से प्यार करने लगी थी और उसके फोन का भी जवाब नहीं दे रही थी. वह उससे केवल इस संदर्भ में बात करने आया था. लेकिन, छात्र ने उससे मोबाइल ले लिया व बातचीत की तमाम रिकॉर्डिग को डिलिट कर दिया.
अमन के एक और साथी सोनू की तलाश जारी : जिस समय घटना हुई थी, उस समय सोनू सिंह (यारपुर, राजपूताना) भी नितिन उर्फ अमन के साथ था. सोनू पर भी नितिन उर्फ अमन का साथ देने का आरोप है. प्राथमिकी घायल छात्र की छोटी बहन के बयान पर दर्ज की गयी थी, जिसमें नितिन उर्फ अमन के साथ ही सोनू सिंह भी नामजद आरोपित बनाया गया था. घटना होने के बाद छोटी बहन ने पुलिस को बताया था कि दोनों बहनें कोचिंग से लौट रही थी, तो नितिन उर्फ अमन व सोनू सिंह ने उन दोनों को बीच रास्ते में घेर लिया और जबरन छेड़छाड़ करने लगे. विरोध करने पर नितिन ने चाकू से वार कर उसकी बहन को घायल कर दिया और सोनू ने इसमें सहयोग किया. इसके बाद बुद्धा कॉलोनी थाने में जो प्राथमिकी दर्ज की गयी थी उसमें हत्या के प्रयास, छेड़खानी की आइपीसी की धारा के साथ पास्को भी लगाया गया है, जबकि पकड़े गये नितिन ने बताया कि सोनू का इस घटना से कोई संबंध नहीं है. वह उसकी प्रेमिका की छोटी बहन के साथ बात कर रहा था. उसका भी छोटी बहन से प्रेम प्रसंग था. चाकू से घायल छात्र की हालत अभी भी खराब है. जिसके कारण पुलिस फिलहाल उसका बयान नहीं ले पायी है.
एनडीए में भी हो गया था नितिन का सलेक्शन
नितिन पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज है. उसका एनडीए में भी सलेक्शन हो गया था. इसके साथ ही उसका बीआइटी मेसरा में भी चयन हो गया था. अंत में उसने बीआइटी मेसरा में ही नामांकन कराया. इसके पूर्व वह डीएवी से पढ़ाई कर चुका है और अच्छे नंबर आये थे.
जिस चाकू से घटना को अंजाम दिया गया था, वह बरामद कर लिया गया है. नितिन को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ की गयी. जिसमें उसने छात्र को घायल करने की बात को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि छात्र की हालत खराब होने के कारण फिलहाल बयान नहीं लिया जा सका है.
ममता कल्याणी, डीएसपी
विधि व्यवस्था
चाहे जेल भेज दो या कुछ भी कर लो, नाम तो उसका ही होगा
पटना में एक सिरफिरे आशिक से परेशान होकर युवती ने बुद्धा कॉलोनी थाने में शिकायत की, तो आरोपित युवक का जवाब सुन पुलिस दंग रह गयी. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शिकायत मिलने पर उस मोबाइल नंबर पर फोन कर युवक को हड़काया व कहा कि इस तरह के फोन कॉल करने पर वह जेल भी जा सकता है. लेकिन, उस युवक ने पुलिस को कहा कि आप चाहे तो जेल भेज सकते है या फिर कुछ भी कर सकते है. लेकिन, वह उस युवती के बिना जिंदा नहीं रह सकता है. इस पर पुलिस ने कहा कि ठीक है, तो जेल जाने के लिए तैयार रहो, तो उस युवक का जवाब था कि जेल जाने के बाद भी नाम तो उसी का होगा, क्योंकि सभी लोग यह बात जान जायेंगे कि उस युवती से प्यार करने के कारण वह जेल गया है. इस पर पुलिस ने उसे काफी डांट-फटकार लगायी, लेकिन वह केवल इतना ही कहता रहा कि वह उससे प्यार करता है. उसके लिए काफी कुछ किया है. इसके बाद पुलिस ने युवती को कहा कि वह लिखित शिकायत कर दें. लेकिन, युवती ने किसी प्रकार की लिखित शिकायत देने से इनकार कर दिया. युवक व युवती दोनों ही हजारीबाग के रहनेवाले है और एक ही गांव के है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement