10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्यमा का रिजल्ट जारी, पर बोर्ड को पता नहीं कितने हुए पास

संवाददाता, पटनाबिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के मध्यमा (मैट्रिक) का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया. बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा तो की, लेकिन जानकारी आधी अधूरी दी. इसमें कितने छात्र पास हुए और कितने फेल, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद के बताया कि […]

संवाददाता, पटनाबिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के मध्यमा (मैट्रिक) का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया. बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा तो की, लेकिन जानकारी आधी अधूरी दी. इसमें कितने छात्र पास हुए और कितने फेल, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद के बताया कि अभी सिर्फ रिजल्ट घोषित किया गया है. कितने छात्र पास किये और मेरिट लिस्ट की जानकारी एक हफ्ते में दी जायेगी. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के बाद अंकपत्र वितरण करने की तिथि निकाली जायेगी. इसके बाद स्कूल के प्राचार्य अपने जिले के कोड के साथ अंकपत्र ले जायेंगे. उसके बाद छात्र अपना रिजल्ट स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके पर बोर्ड के सचिव मिलिंद कुमार ने छात्रों से अनुरोध किया है कि समय रहते अपना अंकपत्र प्राप्त कर ले. बाद में अंक पत्र मिलने में बोर्ड में परेशानी हो जायेगी. मध्यमा की परीक्षा में पूरे प्रदेश से 48 हजार 916 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें 20 हजार 701 छात्र और 28 हजार 215 छात्राएं शामिल हुई थीं. मध्यमा की परीक्षा में इस बार 480 मुसलिम परीक्षार्थी, अनुसूचित जाति के 1588 परीक्षार्थी और पांच नेपाली परीक्षार्थी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें