कर्मचारियों के समर्थन में एआइएसएफ का चेतावनी मार्च आज10 अप्रैल को पीयू मुख्यालय में होगा धरना 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर सेमिनारलाइफ रिपोर्टर@पटनाऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) ने मंगलवार को दरभंगा हाउस में बैठक की. बैठक में आठ अप्रैल को एसेंबली बम कांड दिवस पर एआइएसएफ चेतावनी मार्च निकालने का फैसला ली है. यह चेतावनी मार्च कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा कर पठन-पाठन की बहाली कर व प्रो विनय कंठ के अपमान के खिलाफ होगा. स्टूडेंट्स की लंबित समस्याओं को लेकर 10 अप्रैल को पीयू मुख्यालय पर एआइएसएफ धरना देगा. वहीं संगठन अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को सेमिनार करने का फैसला लिया है. एआइएसएफ सदस्यों ने पीयू की अराजक स्थिति पर चिंता जाहिर की. कर्मचारी संघ की जायज मांगों को मांग हड़ताल समाप्त करने की मांग करते हुए संगठन बुधवार को कुलाधिपति एवं शिक्षा मंत्री को पत्र भेजेगा. संगठन पूरे मामले में पीयू कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री को जिम्मेदार ठहराया हुए कहा कि बीएन कॉलेज के सम्मानित शिक्षक प्रो विनय कंठ को अपमानति करने पर रोष जाहिर की. बैठक की अध्यक्षता एआइएसएफ के पीयू अध्यक्ष संदीप कुमार ने की. मौके पर एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष निलिख कुमार झा, जिला सचिव रूपेश सिंह, प्रभात कुमार के साथ अनेक सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एसेंबली बम कांड दिवस पर एआइएसएफ का चेतावनी मार्च आज
कर्मचारियों के समर्थन में एआइएसएफ का चेतावनी मार्च आज10 अप्रैल को पीयू मुख्यालय में होगा धरना 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर सेमिनारलाइफ रिपोर्टर@पटनाऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) ने मंगलवार को दरभंगा हाउस में बैठक की. बैठक में आठ अप्रैल को एसेंबली बम कांड दिवस पर एआइएसएफ चेतावनी मार्च निकालने का फैसला ली है. यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement