21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्यों के वोट से ही अगली सरकार

पटना: बिहार में वैश्यों के वोट से ही अगली सरकार बनेगी. लोकतांत्रिक व्यवस्था में अंकों की महत्ता है. संख्या बल के आधार पर वैश्य वर्ग समाज और राजनीति को नयी दिशा देगा. उक्त बातें रविवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिश कुमार संघी ने कही. वे खाजपुरा में महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति […]

पटना: बिहार में वैश्यों के वोट से ही अगली सरकार बनेगी. लोकतांत्रिक व्यवस्था में अंकों की महत्ता है. संख्या बल के आधार पर वैश्य वर्ग समाज और राजनीति को नयी दिशा देगा. उक्त बातें रविवार को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिश कुमार संघी ने कही. वे खाजपुरा में महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में आज वैश्यों के बीच राजनीतिक चेतना जागृत करने की जरूरत है.

वैश्य वर्ग समाज को जोड़ेगा . वैश्यों की छवि दानवीर के रूप में स्थापित हुई है, क्योंकि हम समाज के अर्थ तंत्र अपना बर्चस्व कायम रखे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि सिर्फ विधानसभा में ही नहीं, बल्कि लोकसभा से ले कर वार्ड स्तर तक चुनावों में वैश्यों को आगे आना होगा. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने भव्य रथ निकालने का निर्णय लिया है. इसके माध्यम से हम वैश्यों की उपजातियों को एक मंच पर ला कर एकजुटता प्रदशिर्त करेंगे. उन्होंने सदस्यता अभियान चलाने के लिए टाफ-फ्री नंबर (93081-32323) भी जारी किया.

महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर ने कहा आम लोगों के बीच वैश्य समाज की सबसे अधिक स्वीकार्यता है. सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री संजीव चौरसिया ने कहा कि बिहार देश को दशा-दिशा देने में अग्रणी रहा है. आज वैश्य समाज जागृत हो चुका है. देश के प्रधान मंत्री भी वैश्य समाज के हैं. अखिल भारतीय वैश्य युवा महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार मुन्ना ने कहा कि किसी भी दल ने मगध प्रमंडल के लिए वैश्य समाज के किसी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया. वैश्यों को प्रत्याशी न बनाने वाली पार्टियों को इस बार हमारा समाज सबक सिखायेगा. बैठक में कपिलदेव प्रसाद, डा. श्रीराम साह, संजय गुप्ता, आलोक साह, आशा देवी, निर्मल जॉयसवाल, ब्रजनंदन जॉयसवाल, डा. एसएन बर्नबाल, विश्वनाथ गुप्ता आदि ने भी विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें