पटना. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के साधनापुरी मुहल्ले में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. शुक्रवार की रात करीब 12.30 बजे ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा था. इस दौरान मुहल्ले के लोगों ने रात में निर्माण कराने की बात को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया. इसको लेकर कुछ लोगों ने शोर मचाया, तो पूरा मुहल्ला एकत्रित हो गया. इसके बाद जम कर हंगामा हुआ. दरअसल मुहल्ले के लोग नहीं चाह रहे थे निर्माण कार्य रात में हो. उनका आरोप था कि रात में कार्य ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. इसको लेकर काफी बहस हुआ. बाद में हंगामा ज्यादा बढ़ गया. जिससे कार्य ठप हो गया. इस बीच किसी ने पुलिस को फायरिंग की सूचना दे दी. तत्काल गर्दनीबाग का मोबाइल दस्ता मौके पर पहुंचा. लेकिन, उसके पहले सभी वहां से निकल गये. पुलिस को वहां से किसी प्रकार का खोखा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने फायरिंग की बात से इनकार किया है. इस मामले में थाने पर कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
BREAKING NEWS
ठेकेदार से उलझे मुहल्ले के लोग, हंगामा
पटना. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के साधनापुरी मुहल्ले में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. शुक्रवार की रात करीब 12.30 बजे ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा था. इस दौरान मुहल्ले के लोगों ने रात में निर्माण कराने की बात को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया. इसको लेकर कुछ लोगों ने शोर मचाया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement