Advertisement
नौकरी दिलाने के नाम पर पिता-पुत्र ने लाखों ठगे
दानापुर : रूपसपुर थाने के रुकनपुरा स्थित आदर्श विहार कॉलोनी में अशोक मेरी टाइम एकेडमी में मर्चेट नेवी के नाम पर प्रशिक्षण देकर युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर पिता -पुत्र द्वारा लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है़ ठगी के शिकार युवकों कुंदन कुमार , विक्की कुमार व निगम कुमार […]
दानापुर : रूपसपुर थाने के रुकनपुरा स्थित आदर्श विहार कॉलोनी में अशोक मेरी टाइम एकेडमी में मर्चेट नेवी के नाम पर प्रशिक्षण देकर युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर पिता -पुत्र द्वारा लाखों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है़
ठगी के शिकार युवकों कुंदन कुमार , विक्की कुमार व निगम कुमार ने एसएसपी व डीएम से लिखित शिकायत कर लेखा नगर निवासी सत्येंद्र कुमार राय उर्फ एसके राय व पुत्र बंटी कुमार पर मर्चेट नेवी का प्रशिक्षण देकर नौकरी दिलाने के नाम पर दर्जनों युवकों से डेढ़-डेढ़ रुपये लाख ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की अपील की थी़ एसएसपी ने दानापुर पुलिस को जांच कर सत्येंद्र व उसके पुत्र बंटी के विरुद्ध मामला दर्ज करने का आदेश दिया. इस पर थानाध्यक्ष ने कुंदन, विक्की व निगम के लिखित आवेदन पर एकेडमी के संचालक सत्येंद्र व उसके पुत्र बंटी के विरुद्ध ठगी का मामला दर्ज किया है़
क्या है मामला
दर्ज प्राथमिकी में गया टेकरी के कुंदन कुमार, गया के खिंजर सराय के विक्की कुमार व मुंगेर के टेकाररामपुर के निगम कुमार ने जिलाधिकारी व एसएसपी से लिखित शिकायत की थी़ इन युवकों ने अपनी शिकायत में कहा था कि दानापुर थाना क्षेत्र के लेखा नगर निवासी सत्येंद्र कुमार राय उर्फ एसके राय व उसके पुत्र बंटी कुमार ने रूपसपुर थाने के रुकनपुरा स्थित आदर्श विहार कॉलोनी में अशोक मेरी टाइम एकेडमी खोल कर शिक्षित बेरोजगार युवकों को मर्चेट नेवी में नौकरी दिलाने के लिए छह माह के कोर्स के नाम पर प्रत्येक अभ्यर्थी से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये फीस के रूप में लिये थ़े
साथ ही हॉस्टल में रहने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से दो-दो लाख रुपये लिये गये थ़े कोर्स पूरा होने के बाद नेवी में नौकरी नहीं लगाने पर आरोपित तरह-तरह के बहाने बनाने लग़े
इस पर अभ्यर्थियों को शक हो गया. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि एसएसपी ने अभ्यर्थी कुंदन, विक्की व निगम के लिखित आवेदन पर एकेडमी के संचालक सत्येंद्र व उसके पुत्र बंटी के विरुद्ध ठगी करने का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था़ मामला दर्ज कर एकेडमी के संचालक सत्येंद्र व उसके पुत्र बंटी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement