पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित अपने आवास पर राज्य में बाढ एवं सुखाड से उत्पन्न सिथति की समीक्षा की.पटना के एक अणो मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर इस समीक्षा बैठक के दौरान नीतीश ने राज्य में बाढ एवं सुखाड के लिए बचाव एवं राहत कार्यों की गहन समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधानसचिव ब्याज जी तथा जल संसाधन विभाग के प्रधानसचिव अरुण कुमार सिंह को संयुक्त रुप से कल सुबह गंगा नदी के बाढ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने तथा राहत सामग्री वितरण एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाये जाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सूखे की स्थिति बनी हुयी है वहां पर फसलों की क्षति का आकलन कराया जाने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया जाये ताकि इनपुट सब्सिडी का वितरण खरीफ फसल के पहले किसानों के बीच कराया जा सके.
उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी अपने जिलों में सूखे की समीक्षा करें तथा फसलों को बचाने के लिये डीजल अनुदान दिये जाने के साथ यह सुनिश्चित करायें कि अंतिम छोड तक सिंचायी का पानी पहुंचे.मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान विदयुत विभाग को निर्देश दिया कि निर्णय के अनुसार किसानों को सिंचायी के लिये निर्वाध रुप से आवंटित समय में विदयुत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय.