– 60 की बजाय अब 120 दिन पहले मिल सकेगा आरक्षण टिकट- अकेली महिला यात्री को ग्रुप में टिकट की मिलेगी सुविधासंवाददाता, पटनाएक अप्रैल से रेलवे प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करना महंगा हो जायेगा. इसके साथ ही यात्री अब 60 दिनों की बजाय 120 दिन पहले आरक्षण टिकट बुक करा सकेंगे. अकेली महिला को ग्रुप में टिकट मिलने की शुरुआत भी होगी. मालूम हो कि रेलवे प्रशासन ने देश भर में प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य पांच से बढ़ा कर दस रुपये कर दिया है. यह शुल्क दो घंटे के लिए होगा. इतना ही नहीं, ट्रेनों में एक अप्रैल से अकेली सफर करने वाली महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों को कनफर्म लोअर बर्थ मिलेगी. रेलवे बोर्ड ने हर स्लीपर कोच में दो की जगह चार लोअर बर्थ ऐसे यात्रियों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश जारी किये हैं. फिर क्यों खरीदे कोई प्लेटफॉर्म टिकटरेल यात्री प्लेटफॉर्म टिकट की बढ़ोतरी को सही नहीं मान रहे हैं. उनका कहना है कि पटना से दानापुर या पटना सिटी का किराया पांच रुपये होता है, जिसकी वैधता पूरे दिन होती है, जबकि प्लेटफॉर्म टिकट सिर्फ दो घंटे के लिए वैध होता है, जो दस रुपये में मिलेगा. ऐसे में लोग प्लेटफॉर्म टिकट क्यों खरीदे. प्लेटफॉर्म टिकट पटना जंकशन के सभी जनरल टिकट बुकिंग काउंटर के अलावा मेन इंट्री निकासी द्वार पर भी मिलते हैं.
BREAKING NEWS
कल से प्लेटफॉर्म टिकट शुल्क हो जायेगा दुगुना
– 60 की बजाय अब 120 दिन पहले मिल सकेगा आरक्षण टिकट- अकेली महिला यात्री को ग्रुप में टिकट की मिलेगी सुविधासंवाददाता, पटनाएक अप्रैल से रेलवे प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करना महंगा हो जायेगा. इसके साथ ही यात्री अब 60 दिनों की बजाय 120 दिन पहले आरक्षण टिकट बुक करा सकेंगे. अकेली महिला को ग्रुप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement