10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता सम्मेलनों में जदयू के तेवर हुए तल्ख

पटना: जदयू ने विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलनों में अपने तेवर तल्ख कर लिये हैं. नीतीश सरकार के कामकाज को आधार बना कर कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे जदयू नेता अब विपक्षी दलों पर जम कर भड़ास निकाल रहे हैं. भाजपा व नरेंद्र मोदी पर देश बांटने का आरोप मढ़ रहे हैं. तीन चरण में 104 विधानसभा […]

पटना: जदयू ने विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलनों में अपने तेवर तल्ख कर लिये हैं. नीतीश सरकार के कामकाज को आधार बना कर कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे जदयू नेता अब विपक्षी दलों पर जम कर भड़ास निकाल रहे हैं. भाजपा व नरेंद्र मोदी पर देश बांटने का आरोप मढ़ रहे हैं. तीन चरण में 104 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुके जदयू के सुर 22 अगस्त से बदल गये हैं. सम्मेलन की शुरुआत 17 जुलाई को हुई थी.

पहले डिफेंसिव मूड में थे नेता : पहले चरण में पार्टी मशरक मिड डे मील कांड को लेकर डिफेंसिव मूड में थी. इस घटना को एक महीने से अधिक हो गये. पार्टी के समक्ष अब वैसी स्थिति नहीं है. इस अवधि में बिहार में हुई राजनीतिक घटनाक्रम के कारण जदयू अपने एजेंडों पर मजबूत हुआ है. मिड डे मील के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में चापाकल में जहर डालने की घटना से जदयू नेता यह खम ठोक कर कह रहे हैं कि विपक्षी दल सरकार को अस्थिर करने में जुटे हैं. बोधगया में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद जदयू का रुख और आक्रामक हो गया है. हर सम्मेलन में पार्टी नेता जनता को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि भाजपा से गंठबंधन तोड़ कर कैसे बेहतर कदम उठाया. खास कर मुसलिम संप्रदाय के लोगों के मन में यह बात बैठाने की कोशिश हो रही है कि अगर जदयू भाजपा के साथ रहता, तो देश-प्रदेश में सेकुलर वातावरण कायम करना मुश्किल हो जाता.

चौथा चरण शुरू : चौथे चरण में पार्टी का कार्यक्रम 22 से 25 अगस्त तक निर्धारित है. इस अवधि में 47 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे. इससे पहले पहले चरण में 53, दूसरे में आठ व तीसरे में 53 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन हुए थे. शुक्रवार को चकाई, गोविंदपुर, बिहपुर, परबत्ता, कोचाधामन, कसबा, नरकटियागंज, कुटुंबा, बाबूबरही, सिकटा, डिहरी व सुपौल में कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें