पटना: पटना में बन रहा दीघा रेल सह सड़क महासेतु का निर्माण मार्च, 2015 तक पूरा हो जायेगा. यह दावा पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने किया है. पहले इसका लक्ष्य दिसंबर, 2014 था. इस पुल के बनने से उत्तर व दक्षिण बिहार के बीच आवागमन आसान हो जायेगा.
महासेतु के 36 स्पैन में से 21 का काम पूरा कर लिया गया है. दोनों छोर से 22वें व 23वें स्पैन का निर्माण चल रहा है.
अब स्पैन निर्माण के लिए एक तीसरी एजेंसी को लगाया गया है. तीसरी एजेंसी खाली जगहों में स्पैन निर्माण करेगी. पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार ने अधिकारियों को कहा है कि निर्माण में कोताही न बरती जाये.