पटना सिटी: गायघाट के पास करेंट से ट्रक खलासी पालीगंज निवासी संतोष कुमार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह ट्रक पर लदे बालू को उतारने के क्रम में समीप से गुजर रहे ओवरहेड तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गयी.
इधर, पटना साहिब स्टेशन क्षेत्र में ट्रेन से गिर कर अज्ञात युवक की मौत हो गयी. घटना अप लाइन में हुई है.
रेलवे पटरी पर शव होने की वजह से बंका घाट स्टेशन पर विक्रमशिला व फतुहा में धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी थी. बाद में मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को पटरी से हटाया, तब जाकर परिचालान आरंभ हो सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.