21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदनगंज अग्निशमन विभाग : संपादित

मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसारक्या दमकल की सुविधा है : नहींकितने दमकल हैं : एक भी नहीं कितने अग्शिमन कर्मी होना चाहिये, कितने हैं : नहीं मालूमकिस नंबर पर फोन करके दमकल बुलाया जाता है : नहीं मालूम इस नंबर को लोगों की जानकारी है कि नहीं : नहीं दमकल के लिये पानी भरने की व्यवस्था […]

मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसारक्या दमकल की सुविधा है : नहींकितने दमकल हैं : एक भी नहीं कितने अग्शिमन कर्मी होना चाहिये, कितने हैं : नहीं मालूमकिस नंबर पर फोन करके दमकल बुलाया जाता है : नहीं मालूम इस नंबर को लोगों की जानकारी है कि नहीं : नहीं दमकल के लिये पानी भरने की व्यवस्था है, कहां है, कितना पानी है, कितना समय लगता है : प्रखंड स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं है. जिला मुख्यालय से करीब 45 मिनट का समय लगता है. दमकल ने कितने का बचाव किया- सीओ कहती हैं, हमारे समय में अभी तक एक भी ऐसी घटना नहीं हुई, जिसमें बचाव हुआ है. हाल के दिनों में एक घटना चरूई में घटी, जिसमें तीन किसानों के खलिहान में आग लगी, जिस पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया.क्या कहते हैं अधिकारी ऐसी स्थिति में हम एसडीओ को दूरभाष पर खबर देते हैं. वहीं से अग्निशमन कर्मी को खबर देकर दमकल की व्यवस्था की जाती है. हमारे यहां दमकल व अग्शिमन कर्मी नहीं हैं. यह सब जिले में है. सुलेखा देवी, सीओघोसी प्रतिनिधि के अनुसार :-दमकल की सुविधा : नहीं हैदमकल गाड़ी : नहीं हैदमकल कर्मी : नहीं है06114 -223164 नंबर पर कॉल कर बुलाया जाता है. फोन लगाने पर रिसीव नहीं किया गयाइस नंबर की जानकारी लोगों को नहीं हैदमकल में पानी भरने की व्यवस्था : नहीं हैदमकल को पहुंचने में करीब दो घंटे का समय लगता हैये किसी को पता नहीं है. हाल के दिनों में अग्निकांड का बयोरा नहीं जानकारी हैक्या कहते हैं अधिकारी06114-223164 पर कॉल करते हैं, तो जहानाबाद से पानी भर कर अग्नीशमन की गाडि़यां वहां से चलती है, जिसे घोसी पहुंचने में लगभग एक घंटे का समय लगता है.सुदर्शन कुमार, बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें