Advertisement
जेइइ मेन देने 12वीं के एडमिट कार्ड, मार्क्सशीट के साथ जाएं
चार को पेपर-पेन विधि व 10-11 अप्रैल को कंप्यूटर आधारित होगा जेइइ मेन पटना : ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (जेइइ) की मेन परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. जेइइ मेन में परीक्षार्थियों को इस बार एडमिट कार्ड के साथ अंकपत्र लेकर जाना होगा. सीबीएसइ के अनुसार जो छात्र परीक्षा केंद्र पर सारे डॉक्यूमेंट […]
चार को पेपर-पेन विधि व 10-11 अप्रैल को कंप्यूटर आधारित होगा जेइइ मेन
पटना : ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (जेइइ) की मेन परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. जेइइ मेन में परीक्षार्थियों को इस बार एडमिट कार्ड के साथ अंकपत्र लेकर जाना होगा. सीबीएसइ के अनुसार जो छात्र परीक्षा केंद्र पर सारे डॉक्यूमेंट के साथ नहीं रहेंगे, उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र पर इस बार निरीक्षक के पास सारे डॉक्यूमेंट की चेकिंग होने के बाद ही जेइइ मेन में बैठने की अनुमति दी जायेगी.
पुराने छात्र लेकर आयेंगे अंकपत्र : जेइइ मेन में मुख्य रूप से 2013, 2014 और 2015 के परीक्षार्थी शामिल होंगे. ऐसे में सीबीएसइ ने इस बार नियम बनाया है कि जो 2013 और 2014 में 12वीं की परीक्षा पास की हो, तो वे अपना अंकपत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएं. वहीं, 2015 सत्र में 12वीं की परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थी को 12वीं का एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा.
इ-एडमिट कार्ड लेना न भूलें
सीबीएसइ ने तमाम परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि सीबीएसइ की वेबसाइट 666.Aीें्रल्ल.ल्ल्रू.्रल्ल से इ-एडमिट कार्ड डाउन लोड कर लें. इसकी तिथि पहले ही निकाली जा चुकी है. सीबीएसइ के अनुसार, परीक्षार्थी पहले अपने बोर्ड के विवरण को अपलोड करें, इसके बाद जेइइ मेन का इ-एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें. अगर कोई परीक्षार्थी इ-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाता है, तो वह सीबीएसइ से तुरंत संपर्क करे. इसके लिए सीबीएसइ ने हेल्पलाइन नंबर 7042399524 जारी किया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इ-एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जायेगा.
4, 10 व 11 अप्रैल को जेइइ मेन
जेइइ मेन पेपर पेन के साथ कंप्यूटर पर भी संचालित किया जायेगा. चार अप्रैल को पेन और पेपर विधि से जेइइ मेन लिया जायेगा. इसके लिए 150 परीक्षा केंद्र बनाये गये है, वहीं कंप्यूटर आधारित परीक्षा 10 और 11 अप्रैल को होगी. इसके लिए 283 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
सुबह नौ से शाम पांच बजे तक परीक्षाएं
पेपर वन बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी उम्मीदवार के लिए लिया जायेगा. वहीं, सेकेंड पेपर बैचलर ऑफ ऑर्किटेक उम्मीदवार के लिए आयोजित की जायेगी. पेपर वन की परीक्षा सुबह 9 से 12:30 बजे तक होगी, वहीं सेंकेंड पेपर की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से शाम बजे तक ली जायेगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा 10 और 11 अप्रैल को सुबह नौ बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जायेगी.
रखें इन बातों का ख्याल
– 2013 और 2014 में 12वीं पास करनेवाले परीक्षार्थी 12वीं का मार्क्सशीट और अंकों का विवरण लेकर परीक्षा देने जाएं
– 2013 और 2014 में 12वीं की कंपार्टमेंटल की परीक्षा 2015 में देनेवाले परीक्षार्थी अपना कंपार्टमेंटल परीक्षा का एडमिट कार्ड लेकर जाएं
– 2015 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी 12वीं का एडमिट कार्ड लेकर जाएं
नोट – इन मार्क्सशीट और 12वीं के एडमिट कार्ड पर जेइइ मेन का रौल नंबर लिख कर ही जेइइ मेन केंद्र पर जमा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement