शिक्षकों की ओर से सीनेट के तीन सदस्यों का चुनाव संपन्न पीजी से पीएमआइआर के डॉ कामेश्वर पंडित 42 वोट से विजयीपटना वीमेंस कॉलेज की प्रो पुष्पा सिन्हा को 49 व मगध महिला कॉलेज के प्रो अर्चना कटियार को मिले 46 वोट वहीं प्रो पूनम कुमारी को मिले 31 वोट लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की ओर से सीनेट के तीन सदस्यों का चुनाव गुरुवार को हुआ. शिक्षकों की ओर से पीजी की एक सीट पर डॉ कामेश्वर पंडित ने डॉ सीमा प्रसाद को हराया. 106 वोट में कामेश्वर पंडित को 71 वोट व सीमा प्रसाद 29 वोट मिले. छह वोट रद्द हो गये. इसके साथ ही डॉ कामेश्वर पंडित पहली बार सीनेट के रूप में चुने गये. उन्होंने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया व सहयोग करने के लिए बधाई दी. वहीं कॉलेज (यूनिट टू से) की दो सीटों के लिए डॉ पुष्पा सिन्हा, डॉ अर्चना कटियार और डॉ पूनम कुमारी के बीच कांटे की टक्कर हुई. इसमें पीडब्ल्यूसी की प्रो पुष्पा सिन्हा 49 वोट व मगध महिला कॉलेज की प्रो अर्चना कटियार 46 वोट हासिल कर पहली बार सीनेट सदस्य बनी. वहीं पीडब्ल्यूसी की प्रो पूनम कुमारी को 31 वोट मिले. इसकी जानकारी स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो केएन पासवान ने दी. पहले हाफ में दोपहर दो बजे तक वोटिंग चली. इसके बाद काउंटिंग के बाद रिजल्ट की घोषणा कर दी गयी. इससे पहले प्रो पूनम कुमारी ही सीनेट सदस्य थी, लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. प्रो कटियार व सिन्हा ने सहयोग को लिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया. पीयू स्पोर्ट्स बोर्ड की सचिव डॉ सुहेली मेहता के साथ पीयू व कॉलेज के सभी शिक्षकों ने तीनों नये सीनेट सदस्यों को बधाई दी.
BREAKING NEWS
पीयू शिक्षकों मे प्रो कामेश्वर, प्रो पुष्पा व प्रो अचर्ना पहली बार बनी सीनेट सदस्य
शिक्षकों की ओर से सीनेट के तीन सदस्यों का चुनाव संपन्न पीजी से पीएमआइआर के डॉ कामेश्वर पंडित 42 वोट से विजयीपटना वीमेंस कॉलेज की प्रो पुष्पा सिन्हा को 49 व मगध महिला कॉलेज के प्रो अर्चना कटियार को मिले 46 वोट वहीं प्रो पूनम कुमारी को मिले 31 वोट लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी में शिक्षकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement