पटना. कांग्रेस की किसान-मजदूर न्याय पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत सात अप्रैल को सदाकत आश्रम से होगी. दो सौ किलोमीटर की पदयात्रा दस दिन में पूरी कर पश्चिम चंपारण के वृंदावन पहुंचेगा. पदयात्रा की शुरुआत फिल्म अभिनेता व सांसद राज बब्बर व पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसान व मजदूर के हक-हुकूक के लिए कांग्रेस का अभियान जारी रहेगा. पदयात्रा के पहले चरण में जनता का काफी समर्थन मिला है. कांग्रेस का ‘ बुद्धा टू गांधी ‘ यात्रा का प्रथम चरण बोध गया से शुरू होकर शहीद स्मारक पटना में संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि मखदुमपुर में पदयात्रा के दौरान हुए हमले के घटना की जांच के लिए पार्टी की कमेटी बनायी गयी है. पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष विजय शंकर मिश्र, सुबोध कुमार, अरविंद शर्मा व धनंजय शर्मा की बनी कमेटी दस दिनों के भीतर अपना रिपोर्ट देगी. लाठी चार्ज के लिए एबीवीपी खुद जिम्मेदारश्री चौधरी ने कहा कि पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जाना गलत है, लेकिन इसके लिए एबीवीपी खुद जिम्मेवार है. विधान मंडल सत्र के दौरान आरब्लॉक से आगे प्रतिबंधित क्षेत्र रहता है. उसमें प्रवेश नहीं करना चाहिए.
BREAKING NEWS
कांग्रेस के दूसरे चरण की पदयात्रा सात अप्रैल से होगी शुरू
पटना. कांग्रेस की किसान-मजदूर न्याय पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत सात अप्रैल को सदाकत आश्रम से होगी. दो सौ किलोमीटर की पदयात्रा दस दिन में पूरी कर पश्चिम चंपारण के वृंदावन पहुंचेगा. पदयात्रा की शुरुआत फिल्म अभिनेता व सांसद राज बब्बर व पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement