14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का ऑटो शो विद ड्रीम हाउस आज से

पटना. अगर आपको अपनी ड्रीम कार या ड्रीम हाउस की तलाश है, तो कहीं और घूमने की जरूरत नहीं है. एक ही छत के नीचे आप अपनी पसंद की कार और घर की बुकिंग कर सकेंगे. प्रभात खबर का चार दिवसीय ऑटो शो विद ड्रीम हाउस गुरुवार से शुरू हो रहा है. शाम चार बजे […]

पटना. अगर आपको अपनी ड्रीम कार या ड्रीम हाउस की तलाश है, तो कहीं और घूमने की जरूरत नहीं है. एक ही छत के नीचे आप अपनी पसंद की कार और घर की बुकिंग कर सकेंगे. प्रभात खबर का चार दिवसीय ऑटो शो विद ड्रीम हाउस गुरुवार से शुरू हो रहा है. शाम चार बजे पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी इसका उद्घाटन करेंगे.

मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक (बिहार-झारखंड) शंभु किशोर मल्लिक और विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएनबी के सर्किल हेड अशोक कुमार दरगन मौजूद रहेंगे. शो की सारी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. यह ऑटो शो सिन्हा लाइब्रेरी ग्राउंड में लगाया जा रहा है. यह 29 फरवरी तक दोपहर के एक बजे से रात नौ बजे तक चलेगा. इसमें प्रवेश नि:शुल्क है. शो 35,000 वर्गफुट में लगाया जा रहा है. शो में चारपहिया वाहनों के स्टॉल के अलावा बिल्डर और बैंक के स्टॉल होंगे.

टेस्ट ड्राइव की भी सुविधा : इसमें लोगों की सुविधा के लिए टेस्ट ड्राइव भी उपलब्ध रहेगा. यहां पर पेट्रोल-डीजल दोनों वेरियंट में वाहन उपलब्ध होंगे. शो में इक्नॉमिकल से लेकर लग्जरी गाड़ियां उपलब्ध रहेंगी. लोगों के मनोरंजन के लिए शाम में रंगारंग कार्यक्रम का भी होगा. साथ ही लजीज व्यंजनों की भी व्यवस्था रहेगी.
ये होंगे शामिल
ऑटोमोबाइल्स : ऊर्जा ऑटोमोबाइल्स, रूक्मणि फिएट, किरण महिंद्रा, मित्सुबिशी मोटर्स, वॉक्सवैगन, स्कोडा, फोर्ड, क्रिश हुंडई, जोडियाक फोर्स, टाटा मोटर्स, अलंकार (मारुति सुजूकी)ऑटो सेल्स एंड सर्विस.
बिल्डर्स : आशीर्वाद इंजीकॉन, स्मार्ट सिटी, ओरिनो इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड, अश्वनी ग्रुप ऑफ कंपनीज, अरोमा डेवलपर्स, त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन डेवलपर्स एंड बिल्डर्स.
बैंकर्स : पंजाब नेशनल बैंक
लीड स्पांसर : ऊर्जा ऑटोमोबाइल्स
पावर्ड बाइ : रूक्मणि फिएट
एसोसिएट स्पांसर : आशीर्वाद इंजीकॉन
को-स्पांसर : स्मार्ट सिटी
बैंकिंग पार्टनर : पंजाब नेशनल बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें