पटना: एक अधिवक्ता के साथ स्थानीय गुंडों द्वारा मारपीट किए जाने के विरोध में पटना के व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता आज दोपहर बाद से हडताल पर चले गए.पटना खजेकलां थाना क्षेत्र निवासी और अधिवक्ता मधुसूदन लाल जमुआर और उनके परिवार के साथ स्थानीय गुडों द्वारा बीती रात मारपीट किए जाने के विरोध में व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता आज दोपहर भोजनावकाश के बाद हडताल पर चले गए.
जमुआर और उनके परिवार के साथ स्थानीय गुडों ने मारपीट उनके द्वारा अभद्र गाना बजाने और सडक से गुजरने वाली लडकियों को परेशान करने का विरोध करने पर किया था. जमुआर ने इस घटना की शिकायत खजेकलां थाना में की थी पर पुलिस ने उन गुंडों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.