17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ आज

पटना: सूर्य उपासना का महापर्व छठ व्रत के दूसरे दिन मंगलवार को व्रतियों ने खरना व्रत किया. पूरे दिन निजर्ला उपवास के बाद शाम को दूध व गुड़ में बनी खीर सूर्य देव को भोग लगाया. घाटों पर श्रद्धालुओं और व्रतियों की भीड़ रही. व्रतियों ने स्नान कर चावल व गेहूं को गंगा जल से […]

पटना: सूर्य उपासना का महापर्व छठ व्रत के दूसरे दिन मंगलवार को व्रतियों ने खरना व्रत किया. पूरे दिन निजर्ला उपवास के बाद शाम को दूध व गुड़ में बनी खीर सूर्य देव को भोग लगाया. घाटों पर श्रद्धालुओं और व्रतियों की भीड़ रही. व्रतियों ने स्नान कर चावल व गेहूं को गंगा जल से साफ किया. साथ ही खरना के प्रसाद के लिए जल ले जाते दिखे. व्रतियों की मदद के लिए लोगों ने घाटों की सफाई की.

इसके साथ ही व्रती 36 घंटे का निजर्ला उपवास रखेंगे. बुधवार को उपवास के बाद व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ देंगे. गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चार दिवसीय छठ का समापन होगा. पंडित श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि खरना पूजन से ही घर में देवी षष्ठी का आगमन होता है. चैत्र मास की पंचमी तिथि को खरना का व्रत किया जाता है. इस दिन व्रती दिन भर निजर्ला उपवास रखते हैं और सूर्यास्त के बाद गुड़ व दूध में बनी खीर व रोटी सूर्य नारायण को भोग लगाते हैं.

55 घाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर : मंगलवार को गंगा तट पर सफाई अभियान चलाया गया. अनुमंडल के 55 गंगा घाटों पर गोताखोर तैनात किये गये हैं. एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद व नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक ने बताया कि 13 घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. महेंद्रू के बालू घाट स्थित मुहल्ले में गौरीशंकर व सूर्य नारायण मंदिरों भी चैती छठ को लेकर धार्मिक अनुष्ठान व अर्घ देने की व्यवस्था की गयी है.
दीघा के घाट पर ही करें छठ : यदि आप पटना सदर अनुमंडल में रहते हैं, तो इस बार छठ पूजा के लिए आपके पास केवल एक ही घाट सुरक्षित है. दीघा का घाट नंबर 93 को ही इस बार प्रशासन ने सुरक्षित घोषित किया है. इस कारण वहां पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. इसके पहले तीन घाटों को सुरक्षित होने की घोषणा की गयी थी, जिसमें काली घाट व गांधी घाट भी था. सदर एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि इन दोनों घाटों के बजाये आम लोग गेट नंबर 93 का प्रयोग कर सकते हैं. यहां घाट चौड़ा है. साथ ही पर्याप्त सुविधाएं हैं और रास्ता भी ठीक है. उन्होंने अनुरोध किया है कि आमलोग प्रशासन की सहायता करें, ताकि छठ सौहार्द पूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें