पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित मार्केट के पास चार दुकानों में एक के बाद एक कर आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में तीन लाख रुपये से अधिक के संपत्ति के नुकसान का आलकन किया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची चार फायर यूनिट ने आग पर काबू पाया.
स्थानीय लोगों व फायरकर्मियों ने बताया कि मार्केट के पास स्थित रूई की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग की तेज लपटों ने समीप में स्थित दो आलू गोदामों व सुधा डेयरी की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. इसी बीच सूचना पाकर अगमकुआं थाना की पुलिस के साथ पटना सिटी फायर स्टेशन से दो यूनिट और कंकड़बाग से दो यूनिट मौके पर आग की तेज लपटों पर काबू पाने के लिए पहुंची.
इस दरम्यान स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लगे थे. करीब एक घंटे से भी अधिक की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. फायरकर्मियों ने बताया कि आग की लपटों ने मार्केट में स्थित कपड़ा दुकान व चाय नाश्ते की दुकान को भी नुकसान पहुंचाया. हालांकि, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अगलगी की घटना से अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने बताया कि नुकसान कितना का हुआ है, यह आकलन किया जा रहा है.