पटना. राज्य में किसान मित्र/किसान सलाहकार के मानदेय में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.वर्ष 2014-15 में पांच हजार से बढ़ा कर छह हजार रुपये किया गया है. कांग्रेस के डा दिलीप कुमार चौधरी के अल्पसूचित सवाल का कृषि मंत्री विजय चौधरी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि किसान मित्र/ किसान सलाहकार की नियुक्ति मानदेय पर हुई है. वे संविदा पर नियुक्त नहीं किये गये हैं. शर्त के अनुसार उनकी सेवा नियमित नहीं होगी. मंत्री ने आश्वस्त किया कि विभागीय प्रधान सचिव द्वारा दिये गये आश्वासन पर गंभीरतापूर्वक विचार होगा. मंत्री के जवाब पर भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वे सरकार को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि मांझी के कैबिनेट में लिये गये अंतिम फैसला में से इस फैसल को रद्द नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि वीएलडब्ल्यू में प्रोन्नत कर देने में क्या दिक्कत है. विभागीय प्रधान सचिव ने आश्वासन देकर किसान मित्र/किसान सलाहकार का अनशन तुड़वाये थे. कृषि मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन में लाभार्थी को राशि देने में हुई गड़बड़ी की जांच होगी. उन्होंने कहा कि मिशन के तहत कई जिले में योजना स्वीकृत हुआ. वर्ष 2012-13 में बेगूसराय में 229 लाख में 80 लाख खर्च, समस्तीपुर में 510 लाख में 33 लाख खर्च, दरभंगा में 125 में 79 लाख, मधुबनी में 203 लाख में 42 लाख खर्च हुआ.
BREAKING NEWS
किसान मित्र के मानदेय में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी:मंत्री
पटना. राज्य में किसान मित्र/किसान सलाहकार के मानदेय में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.वर्ष 2014-15 में पांच हजार से बढ़ा कर छह हजार रुपये किया गया है. कांग्रेस के डा दिलीप कुमार चौधरी के अल्पसूचित सवाल का कृषि मंत्री विजय चौधरी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि किसान मित्र/ किसान सलाहकार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement