17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिक्रम की खबर / पेज 7/ लीड

फ्लैग/ धान बिक्री के पैसे नहीं मिलने पर किसानों का गुस्सा फूटाहेडिंग/ प्रखंड कार्यालय का किया घेराव क्रसर/ विधायक, सीओ, बीडीओ को बंधक बनायाआक्रोशित किसानों ने प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया बिक्रम . पिछले एक माह से धान बेच कर पैसे के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे क्षेत्र के किसानों का गुस्सा सोमवार […]

फ्लैग/ धान बिक्री के पैसे नहीं मिलने पर किसानों का गुस्सा फूटाहेडिंग/ प्रखंड कार्यालय का किया घेराव क्रसर/ विधायक, सीओ, बीडीओ को बंधक बनायाआक्रोशित किसानों ने प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया बिक्रम . पिछले एक माह से धान बेच कर पैसे के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे क्षेत्र के किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. किसानों ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. इसी बीच क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार , पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, राजद नेता अशोक सिंह आदि किसानों की मांगों के समर्थन में पहुंचे. वे लोग इसी सवाल को लेकर सीओ श्रीश चौहान व बीडीओ निवेदिता से बातचीत करने उनके चैंबर में पहुंचे. इसके बाद आक्रोशित किसानों ने प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ दिया और दो घंटे तक विधायक समेत पदाधिकारियों को बंधक बना कर रखा. बाद में सीओ श्रीश चौहान ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्ता से आंदोलनकारी किसान नेता श्याम किशोर शर्मा व अन्य किसानों की बात करवायी. एसएफसी के प्रबंधक द्वारा अगले दिन से ही राशि भुगतान किये जाने का आश्वासन किसानों को दिया गया. तब जाकर किसानों ने घेराव कार्यक्रम को स्थगित किया. नेताआंे ने किसानों को संबोधित करते हुए उनके संघर्ष में साथ देने का वादा किया. घेराव कार्यक्रम में किसान नेता श्याम किशोर शर्मा, भोला सिंह, पैक्स अध्यक्ष लाला बाबू, सुदर्शन सिंह, सुनील कुमार, आत्मा अध्यक्ष रामजीत शर्मा, सनत कुमार, विजेंद्रधारी सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, राज किशोर सिंह, चिंटू कुमार, नंद किशोर शर्मा, विमल सिंह, शैलेंद्र कुमार, मंटू कुमार, कृष्णा मुखिया आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें