10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैती छठ आज से, व्रती लेंगे संकल्प

पटना सिटी: सूर्य उपासना का पर्व चैती छठ के चार दिनों का अनुष्ठान सोमवार को संकल्प व्रत से आरंभ हो जायेगा. नहाय खाय कर व्रती व्रत का संकल्प लेंगे. मंगलवार को व्रती दिन भर निराहार रहने के बाद शाम को खीर व रोटी का भोग लगा कर खरना का अनुष्ठान पूरा करेंगे. इसके बाद 36 […]

पटना सिटी: सूर्य उपासना का पर्व चैती छठ के चार दिनों का अनुष्ठान सोमवार को संकल्प व्रत से आरंभ हो जायेगा. नहाय खाय कर व्रती व्रत का संकल्प लेंगे. मंगलवार को व्रती दिन भर निराहार रहने के बाद शाम को खीर व रोटी का भोग लगा कर खरना का अनुष्ठान पूरा करेंगे. इसके बाद 36 घंटे का निराहार आरंभ हो जायेगा. बुधवार को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया जायेगा. गुरुवार को व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगे.
इधर , गंगा घाटों की स्थिति यह है कि तटों पर कचरा व गंदगी है. घाटों के रास्ते गुजरने लायक नहीं हैं. यही स्थिति पहुंच पथों की भी है. ऐसे में व्रतियों को परेशानी हो सकती है क्योंकि चैती छठ में व्रतियों की संख्या कम होने की वजह से प्रशासन, स्वयंसेवी संगठन व आमलोगों की ओर से साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है.
सफाई का मिला निर्देश
पटना नगर निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला को यह दायित्व सौंपा गया है कि वे वार्ड के सफाई निरीक्षक के साथ छठ से पहले गंगा घाटों व पहुंच पथों की सफाई करा दें ताकि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. मुख्य सफाई निरीक्षक के अनुसार इस संबंध में वार्ड के सफाई निरीक्षकों को ेसफाई कराने का निर्देश दिया गया है. अनुमडल में 55 गंगा घाट हैं. अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि वार्ड के सफाईकर्मी ही कार्य करेंगे. अतिरिक्त सफाईकर्मी नहीं लगेंगे.
एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद व नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बड़ाईक ने बताया कि चैती छठ के अनुष्ठान में गोताखोरों को भी लगाया गया है, जो सभी गंगा घाटों पर निगरानी रखेंगे. साथ ही दंडाधिकारियों को भी गश्ती के लिए भी प्रतिनियुक्त किया जायेगा. हालांकि , कुछ संगठनों ने भी गंगा घाट पर रोशनी व सफाई अभियान चलाने की बात कही है. खासतौर पर भद्र घाट, महावीर घाट, खाजेकलां घाट व गायघाट समेत अन्य गंगा घाटों जहां भीड़-भाड़ अधिक होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें