पटना: अपोलो मेडस्कील्स ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) की साङोदारी से प्रशिक्षण अकादमी खोलने की घोषणा की है. केंद्र में लैब टेक्नोलॉजी, डायलिसिस और नन इनवेसिव कार्डियक पाठ्यक्रम, रेडियोलॉज, इमेजिंग और ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी जैसे 27 पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे.
12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए विभिन्न तरह के डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं पारामेडिकल शिक्षा में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. इसके अलावा चिकित्सक और परिचारिकाओं के लिए वृहत निपुणता पाठ्यक्रम है. नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी दिलीप चेन्वाय ने कहा कि अपोलो मेडस्किल्स के साथ साङोदारी कर खुश हैं.
यह स्वास्थ्य शिक्षा एवं निपुणता प्रदान करने के क्षेत्र में अपनी वचनबद्धता के लिए जाना जाता है. अपोलो हॉस्पिटल समूह की शल्य चिकित्सा की कार्यकारी निदेशक संगीता रेड्डी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के सामथ्र्य तक साध्य हेल्थकेयर को लाने का हमारा यह ठोस प्रयत्न है.