17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव में 50 फीसदी से ज्यादा मतदान

पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया. एक-दो जगहों को छोड़ कर सभी जगहों पर 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े. मतगणना शनिवार को होगी. दानापुर : शुक्रवार को प्रखंड की तीन पंचातयों का पैक्स का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया़ करीब 43 प्रतिशत वोट […]

पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया. एक-दो जगहों को छोड़ कर सभी जगहों पर 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े. मतगणना शनिवार को होगी.
दानापुर : शुक्रवार को प्रखंड की तीन पंचातयों का पैक्स का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया़ करीब 43 प्रतिशत वोट पड़े सुबह से मतदाता बूथ पर वोट देने के लिए लंबी कतार लगे दिख़े छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया़ बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नील कमल ने बताया कि प्रखंड के दियारे की पंचायतों पुरानी पानापुर में 35 प्रतिशत , हेतनपुर में 68 प्रतिशत और उपवार के जमालुद्दीनचक में 35 प्रतिशत वोट पड़े है़ उन्होंने बताया कि मतपेटियों को सुरक्षा व्यवस्था में मतगणना केंद्र में रखा गया है़ शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में भारी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी.
अराप पंचायत में पैक्स चुनाव संपन्न : बिक्र म. प्रखंड के अराप पंचायत में शुक्र वार को पैक्स अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो गया. ज्ञात हो कि कोरम पूरा नहींहोने परपूर्व में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया था . प्रखंड विकास पदाधिकारी निवेदिता ने बताया कि 55 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया.
फतुहा में 45.5 फीसदी वोटिंग : प्रखंड के दो पैक्सों अलावलपुर एवं उस्फा में चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव में 45-47 फीसदी मतदान हुआ. सुबह से ही जोनल मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह बूथों पर गश्त करते देखे गये. निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अलावलपुर पंचायत में 47. ़6 व उस्फा पंचायत में 40़. 36 प्रतिशत मतदान हुआ. मतों की गिनती शनिवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय के सभागार भवन में होगी.
पंडारक : 62 प्रतिशत मतदान
पंडारक. प्रखंड की दो पंचायतों डभावां व चकजलाल में शुक्रवार पैक्स चुनाव में 62 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मनीषा प्रसाद ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतों की गिनती होगी. चकजलाल पंचायत में कुल 552 मतदाताओं में से 309 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. इस पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं , डभावां पंचायत में कुल दो मतदान केंद्रों पर 935 मतदाताओं में से 606 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
बख्तियारपुर : 51 फीसदी मतदताओं ने डाले वोट : भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को प्रखंड के मोगलपुरा पैक्स के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो बूथों पर संपन्न चुनाव में 51 फीसदी मतदान की सूचना है.
मोकामा : घोसवरी और मोकामा प्रखंडों में पैक्स चुनाव संपन्न हुआ. दोनों प्रखंडों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मोकामा बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि 68 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. हथिदह पंचायत में 70 और बरहपुर पंचायत में 66 प्रतिशत मतदान हुआ. घोसवरी प्रखंड की तीन पंचायतों तारतर, कुम्हरा और घोसवरी में मतदान संपन्न हुआ. बीडीओ सतीश कुमार के अनुसार तीन पंचायतों को मिला कर 51 फीसदी मतदान हुआ.
पालीगंज : शुक्रवार को पालीगंज के जरखा और दुल्हिनबाजार के राजीपुर में पैक्स चुनाव हल्की तनातनी के साथ संपन्न हुआ. जरखा में 60 प्रतिशत और राजीपुर में 65 प्रतिशत वोट डाले गये. दुल्हिनबाजार में सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक वोटिंग हुई.
फुलवारीशरीफ और संपतचक में हुआ चुनाव : फुलवारीशरीफ . फुलवारीशरीफ और संपतचक में शांतिपूर्ण तरीके से पैक्स चुनाव संपन्न हो गया. फुलवारीशरीफ की तीन पंचायतों एवं संपतचक की पांच पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए मतदान कराया गया. कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच फुलवारीशरीफ में 67.25 प्रतिशत और संपतचक में 52.40 वोट पड़े.
पैक्स चुनाव में मतदान के लिए सुबह से मतदाताओं की कतार मतदान केंद्रों पर लगी रही. बीडीओ ने बताया कि मतदान के बाद शाम में सभी बूथों से मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड मुख्यालय लाया गया. मतगणना शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी विद्यालय में की जायेगी.
नौबतपुर. स्थानीय प्रखंड के पांच पंचायतों में पैक्स के लिए हुआ मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस मतदान में लगभग 72 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. मतगणना शनिवार को होगी. मतगणना समाप्त होते ही प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. फिलहाल सभी का भाग्य मतपेटियों में बंद है. इसका फैसला शनिवार को आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें