संवाददाता, पटना बिहार में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए चिकित्सक संघ के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था कि डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ा दी जाये, लेकिन अचानक से शुक्रवार को डॉक्टर एसोसिएशन इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर बयानबाजी की और अनुबंध चिकित्सक संघ ने डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर विरोध किया है. संघ के अध्यक्ष डॉ अमिताभ ने कहा कि बिहार में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं हैं. सरकार को जितना डॉक्टर चाहिए उनको मिलेगा. अगर उम्र सीमा को बढ़ा दिया जायेगा,तो युवा डॉक्टरों को मौका नहीं मिलेगा और नये पद का सृजन नहीं हो पायेगा. भासा महासचिव डॉ अजय कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है कि उम्र सीमा बढ़ाने से युवा डॉक्टरों को मौका नहीं मिल पायेगा और सभी पद भर जायेंगे, तो हम सरकार से मांग करते हैं कि डॉक्टरों की उम्र सीमा पुन: 60 वर्ष कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि सरकार भी इस मामले में गंभीर नहीं है. शायद यही कारण स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर भेजी गयी फाइल को अपने पास रख ली है.
BREAKING NEWS
डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर डॉक्टर एसोसिएशन आमने -सामने
संवाददाता, पटना बिहार में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए चिकित्सक संघ के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था कि डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ा दी जाये, लेकिन अचानक से शुक्रवार को डॉक्टर एसोसिएशन इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर बयानबाजी की और अनुबंध चिकित्सक संघ ने डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement