Advertisement
स्वाइन फ्लू : 20 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव
पटना सिटी : सूबे में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच में 20 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. संस्थान के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि 57 मरीजों की जांच हुई थी. […]
पटना सिटी : सूबे में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच में 20 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. संस्थान के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि 57 मरीजों की जांच हुई थी.
इनमें 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव है. संस्थान में बीते 24 फरवरी से अब तक 892 मरीजों की जांच हो चुकी है. 255 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. इधर,नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में गुरुवार को बच्चों में स्वाइन फ्लू लक्षण व बचाव पर संगोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि डॉ उत्पलकांत ने कहा कि बच्चों में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखे,तो घबराएं नहीं, बल्कि उपचार कराएं. वक्ताओं ने कहा कि सांस की नली में इन्फेक्शन होने से सांस लेने में दिक्कत आती है. बीमारी से बचाव के लिए बच्चों में टीका लगाने व दो साल से अधिक के बच्चों के लिए स्प्रे की सुविधा है, जिसका इस्तेमाल करने से भी बीमारी से बचा जा सकता है. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ एके जायसवाल ने की . गोष्ठी में डॉ वीर प्रकाश जायसवाल, डॉ नीतीश कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ अखिलेश कुमार ने अपने विचार रखे.
आइसीयू में भरती मरीज को नहीं मिली सुविधा
पटना सिटी : बख्तियारपुर के सैदपुर गांव निवासी पिंकी देवी (30)अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल में बने स्वाइन फ्लू के आइसीयू वार्ड में भरती है. निजी उपचार केंद्र में उपचार करा रही महिला को बुधवार को अस्पताल में भरती कराया गया है. गुरुवार को जांच रिपोर्ट में बीमारी की पुष्टि हुई. अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत पति सुजीत कुमार ने बताया कि बीमारी के बाद पत्नी को आइजीआइएमएस में 14 मार्च को भरती कराया था, जहां से 16 मार्च को निजी उपचार केंद्र ले गये. वहीं प्राइवेट में स्वाइन फ्लू की जांच कराने पर बीमारी की पुष्टि हुई. इसके बाद वहां से रेफर किया गया है.
परिजनों का कहना है कि स्थिति गंभीर होने की स्थिति में मरीज को आइसीयू में रखा गया है. परिजनों की मानें तो पल्स व वीपी नापने को लगी मशीन खराब है, जबकि डॉ सुषमा का कहना है कि मशीन मैन्युल सेटिंग में परेशानी हुई थी, उसे ठीक कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement