Advertisement
राजधानी में पेयजल आपूर्ति के लिए 426.98 करोड़ स्वीकृत
पटना : राजधानीवासियों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नुरुम योजना के तहत 426.98 करोड़ स्वीकृत किया गया है. योजना पर काम करने की जिम्मेवारी बुडको की है. बुडको द्वारा छोटे-छोटे रूपों में बांट कर काम कराने की तैयारी की जा रही है. भाजपा के कृष्ण कुमार सिंह-2 के ध्यानाकर्षण के जवाब […]
पटना : राजधानीवासियों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नुरुम योजना के तहत 426.98 करोड़ स्वीकृत किया गया है. योजना पर काम करने की जिम्मेवारी बुडको की है. बुडको द्वारा छोटे-छोटे रूपों में बांट कर काम कराने की तैयारी की जा रही है.
भाजपा के कृष्ण कुमार सिंह-2 के ध्यानाकर्षण के जवाब में नगर विकास व आवास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए नुरुम योजना से पानी टैंक का निर्माण करने के अलावा, 72 जल मीनार व 850 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाना है.
योजना पर काम करने के लिए 27 फरवरी, 2012 को गैमन इंडिया का चयन किया गया. एकरारनामा के अनुसार एजेंसी को दो साल के अंदर काम पूरा करना था. एजेंसी को जल मीनार के लिए 26 जल मीनार के लिए जगह उपलब्ध कराया गया. इसमें 18 जगह पर जल मीनार का काम हो रहा है. इसके अलावा 107 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का काम हुआ है. काम में देरी के कारण एकरारनामा को रद्द करते हुए एजेंसी की बैंक गारंटी 66 करोड़ जब्त कर लिया गया है.
बुडको द्वारा काम कराने के लिए दो बार टेंडर निकाला गया है, लेकिन कोई भाग नहीं लिया है. अब बुडको छोटे-छोटे रूप में काम को बांट कर काम कराने की योजना बना रहा है. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट प्रश्नकर्ता सदस्य ने जानना चाहा कि कब तक काम पूरा होने की योजना है. विगत तीन बार से ध्यानाकर्षण में उनके द्वारा यह सवाल उठाया जा रहा है. सरकार की ओर से यही जवाब मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement