Advertisement
हैलो सर! प्रिया राय मिल गयी है
प्रिया के बरामद होने की खबर के बाद शास्त्री नगर थाने में मची रही हलचल पटना : गुरुवार रात आठ बज कर 45 मिनट. एसएसपी जितेंद्र राणा शास्त्रीनगर थाने में थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह के चैंबर में सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा, सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी के साथ बैठे हैं. यहां पर […]
प्रिया के बरामद होने की खबर के बाद शास्त्री नगर थाने में मची रही हलचल
पटना : गुरुवार रात आठ बज कर 45 मिनट. एसएसपी जितेंद्र राणा शास्त्रीनगर थाने में थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह के चैंबर में सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुमार कुशवाहा, सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी के साथ बैठे हैं. यहां पर डीएवी के तीनों शिक्षक व प्रिया के दोस्त से पूछताछ हो रही है. अचानक ही एसएसपी का फोन रिंग होता है और उधर से सूचना मिलती है – सर, प्रिया पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मिल गयी है.
सूचना मिलते ही एसएसपी तत्काल कुरसी से उठते हैं और तेजी से बाहर की ओर निकलते हैं. उनके पीछे-पीछे सिटी एसपी व सचिवालय डीएसपी भी निकलते हैं. तुरंत ही प्रिया के पिता समीर राय को बुलाया जाता है और उन्हें प्रिया के मिलने की खबर दी जाती है. उनको भी साथ में पटना जंकशन चलने को कहा जाता है.
जंकशन पर लग गयी भीड़
पटना जंकशन पर अचानक पुलिस की गहमागहमी से जंकशन पर भीड़ लग गयी. प्रिया के प्लेटफॉर्म नंबर एक से मिलने की खबर से यात्री से लेकर रेलकर्मी तक अचंभित हो गये. शुरू में तो लोगों को माजरा समझ में नहीं आ रहा था, बाद में सबकुछ क्लीयर हुआ.
शाम से ही थाने में जमे थे एसएसपी और सिटी एसपी
प्रिया की बरामदगी को लेकर एसएसपी व सिटी एसपी शास्त्री नगर थाने में सात बजे शाम से ही जमे हैं. इस दौरान प्रिया के मोबाइल व फेस बुक से लेकर तमाम बिंदु पर छानबीन जारी हैं. एक-एक कर डीएवी के तीनों शिक्षकों को बुलाया जाता है और पूछताछ की जाती है.
एसएसपी खुद उन सभी से पूछताछ करते हैं. थाना परिसर में प्रिया के परिजन पुलिस की कार्रवाई की एक -एक गतिविधि को अपनी आंखों से देखते हैं. पूछताछ व कॉल डिटेल के आधार पर थाने से ही एसएसपी क्षेत्र में प्रिया को बरामद करने के लिए लगी टीम को निर्देश देते हैं. बीच-बीच में प्रिया के पिता से भी पूछताछ होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement