– डीएम का जनता दरबार, पहुंचे 128 फरियादीसंवाददाता, पटना मोकामा के एक स्कूल में कार्यरत शिक्षिका सुधा कुमारी मिश्रा अपने ही स्कूल के दो शिक्षकों से परेशान हैं. वे अपनी शिकायत लेकर गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित डीएम के जनता दरबार में पहुंचीं. उन्होंने डीएम से फरियाद करते हुए कहा कि स्कूल की दो शिक्षक उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं. इस वजह से वह मानसिक रूप से बहुत व्यथित हैं. जब-जब उसने इसके खिलाफ आवाज उठायी तो उन्हें तंग किया गया. डीएम अभय कुमार सिंह ने पटना के डीइओ को इसकी जांच करने का आदेश दिया है. इसी प्रकार नौबतपुर की शिक्षिका मंजू देवी स्कूल में शिक्षक कम और स्टूडेंट अधिक होने के कारण परेशान हैं. डीइओ को बीइओ से रिपोर्ट तलब करने का निर्देश दिया गया. गुरुवार को जनता दरबार में कुल 128 फरियादी अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे. ज्यादातर फरियादी जमीन विवाद, व्यक्तिगत समस्याओं के साथ शिक्षा विभाग की शिकायतों को लेकर पहुंचे थे. जनता दरबार में सीपीएम स्कूल मोकामा के शिक्षक कमलनाथ प्रसाद सिंह भी पहुंचे और 15 महीने से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. डीएम ने डीइओ को बीइओ से कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया. फतुहा के मुन्ना चौधरी ने प्रिंसिपल द्वारा हाजिरी बनाने में मनमानी की शिकायत की. इसमें भी बीइओ से रिपोर्ट मांगी गयी है, वहीं पाली के सुदर्शन राम ने दबंगों द्वारा रास्ता रोकने की शिकायत की और खुसरूपुर के विजय कुमार ने जमीन कब्जा करने की. पाली और फतुहा के एसडीओ से इसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
BREAKING NEWS
साथी शिक्षकों से त्रस्त शिक्षिका ने डीएम से लगायी गुहार
– डीएम का जनता दरबार, पहुंचे 128 फरियादीसंवाददाता, पटना मोकामा के एक स्कूल में कार्यरत शिक्षिका सुधा कुमारी मिश्रा अपने ही स्कूल के दो शिक्षकों से परेशान हैं. वे अपनी शिकायत लेकर गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित डीएम के जनता दरबार में पहुंचीं. उन्होंने डीएम से फरियाद करते हुए कहा कि स्कूल की दो शिक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement