निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि प्री क्वालिफिकेशन बीड में लगभग पांच से दस एजेंसी भाग लेगी. नये पुल निर्माण के लिए निगम द्वारा पहले ही देश भर के बड़े-बड़े कांट्रैक्टर को पत्र लिख कर उनसे पहले किये गये कार्य की जानकारी मांगी गयी थी. निगम द्वारा उन एजेंसियों के बारे में एशियन डेवलपमेंट बैंक(एडीबी) को फरवरी माह जानकारी उपलब्ध करा दी गयी थी. पुल का निर्माण एडीबी के सहयोग से होना है. इस वजह से एडीबी मुख्यालय ने बिहार राज्य पथ विकास निगम से कांट्रैक्टरों की सूची मांगी थी. सूत्र ने बताया कि प्री क्वालिफिकेशन बीड में चयनित सक्षम एजेंसी सेकेंड बीड भरेगी. यह काम जून माह में होगा. अगले दो माह में अंतिम रूप से एजेंसी का चयन होगा.
Advertisement
गंगा नदी में नये पुल निर्माण के लिए अप्रैल तक टेंडर
पटना: कच्ची दरगाह-विदुपुर के बीच गंगा नदी में नये पुल के निर्माण के लिए प्री क्वालीफिकेशन बीड 30 अप्रैल तक निकलेगा. प्री क्वालीफिकेशन बीड में भाग लेनेवाली एजेंसी में से सक्षम एजेंसी का चयन बिहार राज्य पथ विकास निगम करेगी. एजेंसी का चयन अगले माह मई में होगा. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि […]
पटना: कच्ची दरगाह-विदुपुर के बीच गंगा नदी में नये पुल के निर्माण के लिए प्री क्वालीफिकेशन बीड 30 अप्रैल तक निकलेगा. प्री क्वालीफिकेशन बीड में भाग लेनेवाली एजेंसी में से सक्षम एजेंसी का चयन बिहार राज्य पथ विकास निगम करेगी. एजेंसी का चयन अगले माह मई में होगा.
पांच करोड़ खर्च का अनुमान
साढ़े नौ किलोमीटर लंबे पुल के निर्माण पर पांच हजार करोड़ खर्च होगा.इसमें तीन हजार करोड़ का लोन एडीबी से मिलेगा. शेष राशि की व्यवस्था बिहार सरकार अपने स्तर से करेगी. पुल के निर्माण कार्य पूरा होने में चार से पांच साल लग सकता है. महात्मा गांधी के समानांतर एक नये पुल के निर्माण होने से राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement