7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा में ट्रैक्टर से कुचला गया अधेड़, विरोध में जाम

मोकामा: मोकामा के बरहपुर बिंद टोली के पास एनएच-31 पर ट्रैक्टर से कुचल कर ग्रामीण की मौत हो गयी. उनकी पहचान स्थानयी नागो बिंद (55 वर्ष) के रूप में की गयी. बुधवार अहले सुबह वे शौच जाने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान हादसा हुआ. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके […]

मोकामा: मोकामा के बरहपुर बिंद टोली के पास एनएच-31 पर ट्रैक्टर से कुचल कर ग्रामीण की मौत हो गयी. उनकी पहचान स्थानयी नागो बिंद (55 वर्ष) के रूप में की गयी. बुधवार अहले सुबह वे शौच जाने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान हादसा हुआ. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने शव को एनएच पर रख कर जाम करने का प्रयास किया , लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता मोती सिंह व दीपक मंडल द्वारा समझाने के बाद परिजन शव को लेकर घर आ गये.

परिजनों ने बताया कि नागो बिंद हर रोज की तरह शौच करने के लिए घर से बाहर निकले और एनएच पार करने के दौरान ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. घटना के बाद ट्रैक्टरचालक भाग निकला. घटना के बाद नागो बिंद की पत्नी ओरहुल देवी, बेटे धर्मेद्र और नीरज तथा बेटी फूल कुमारी का रो-रो कर हाल बेहाल था. बरहपुर मधुरापुर निवासी मोती सिंह ने घटना की जानकारी मोकामा थाना और बीडीओ को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मोकामा बीडीओ नीरज कुमार ने पारिवारिक लाभ के तौर पर 20 हजार रुपये परिजनों को दिये.

मनेर में हादसे में युवक मरा, आठ जख्मी
मनेर. ब्यापुर मंदिर के समीप सड़क किनारे लगे ट्रक के कारण दुर्घटना होने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार दानापुर की ओर से आ रहे टेंपो में ट्रक ने टक्कर मार दी . भागने के क्रम में ट्रकचालक ने दोबारा उसी टेंपो में टक्कर मार दी. कई लोगों ने ट्रक का पीछा किया, पर पीछे से बाइक पर सवार तीन लोग आये और ट्रक को छुड़ा कर ले गये. इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी . इस घटना में जीवराखन टोला, टाटा कॉलोनी निवासी जय किशुन राय के पुत्र मिथिलेश कुमार की मौत हो गयी, जबकि जीवराखन टोला के दशरथ राय, मंगल सिंह, अविनाश, दरवेशपुर के राजू, महेश , सादिकपुर के सोहन व अन्य जख्मी हो गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें