जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सोनारुगांव निवासी उमेश प्रसाद का पुत्र अरुण कुमार (25 वर्ष) बुधवार को अपने पैतृक गांव अखड़िया से चचेरे भाई विजय कुमार के साथ सोनारु मोटरसाइकिल से लौट रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही बस ने उसकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. दुर्घटना में अरुण की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
वहीं, चचेरा भाई विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी बेहोश हो गयी. अरुण की शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी और महज छह दिन पूर्व पुत्री पैदा हुई थी. अरुण की मौत पर प्रदेश युवा जदयू के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, मुखिया मिथिलेश कुमार, शिक्षक आलोक कुमार ने शोक व्यक्त किया है.