फोटो – यूपी के मेरठ का रहने वाला साजिद को पुलिस ने भेजा जेल – दिल्ली से लेकर पटना तक कर चुका है ठगी संवाददाता, पटना असली और महंगा मोबाइल फोन दिखा कर नकली मोबाइल बेचनेवाले जालसाज को शास्त्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया जालसाज मेरठ (यूपी) का रहनेवाला है. वह दिल्ली से लेकर पटना तक कई दर्जन लोगों के साथ अब तक ठगी कर चुका है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. सचिवालय डीएसपी डॉ मोहम्मद सिब्ली नोमानी ने बताया कि साजिद पटना के जमाल रोड में एक होटल में ठहरा हुआ था. उसने एक स्कूटर खरीद रखी थी. उसी से चलता था. वह अपने पास महंगा मोबाइल रखता था और आम लोगों को बीमारी या फिर और कोई वजह बता कर आर्थिक तंगी में होने की बात कह कर झांसे में ले लेता था. पहले वह अपना महंगा मोबाइल फोन दिखाता था. उसकी कीमत 20-25 हजार रुपये बता कर 10 हजार रुपये में देने के लिए कहता था. बाद में मोल-भाव करके पांच हजार में बेच देता था. लेकिन अंतिम समय में असली मोबाइल फोन की जगह पर दूसरी जेब से सेम मॉडल का डुप्लीकेट मोबाइल निकाल कर दे देता था.ऐसे तैयार करता था डुप्लीकेट मोबाइल असली मोबाइल के मॉडल का शीशा लेकर उसमें पीछे से टूटा हुआ कांच भर कर मोबाइल कवर लगा देता था. कवर आसानी से नहीं निकले इसके लिए वह फेविक्विक लगा कर उसे चिपका देता था. लोग जब तक उसे खोल पाते, तब तक वह मोबाइल बेच कर निकल जाता था. इसकी शिकायत थाने पर पहुंची, तो पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और पकड़ लिया.
BREAKING NEWS
असली दिखा नकली मोबाइल बेचनेवाला ठग पकड़ा गया
फोटो – यूपी के मेरठ का रहने वाला साजिद को पुलिस ने भेजा जेल – दिल्ली से लेकर पटना तक कर चुका है ठगी संवाददाता, पटना असली और महंगा मोबाइल फोन दिखा कर नकली मोबाइल बेचनेवाले जालसाज को शास्त्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया जालसाज मेरठ (यूपी) का रहनेवाला है. वह दिल्ली से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement