10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइओएस की परीक्षा 20 मार्च से शुरू

पटनाराष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) की आगामी मार्च-अप्रैल परीक्षा सात अप्रैल से शुरू हो रही है. इस बारे में संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सात अप्रैल से स्टूडेंट्स की सैद्धांतिक परीक्षाएं शुरू होगी. वहीं प्रायोगिक परीक्षाएं 20 मार्च से अध्ययन केंद्रों पर आयोजित होगी. दोनों परीक्षाएं का कार्यक्रम संस्थान […]

पटनाराष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) की आगामी मार्च-अप्रैल परीक्षा सात अप्रैल से शुरू हो रही है. इस बारे में संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सात अप्रैल से स्टूडेंट्स की सैद्धांतिक परीक्षाएं शुरू होगी. वहीं प्रायोगिक परीक्षाएं 20 मार्च से अध्ययन केंद्रों पर आयोजित होगी. दोनों परीक्षाएं का कार्यक्रम संस्थान की वेबसाइट ६६६.ल्ल्रङ्म२.ंू.्रल्ल पर उपलब्ध है. प्रायोगिक परीक्षा का हॉल टिकट संस्थान की वेबसाइट व क्षेत्रीय केंद्र पटना के वेबासाइट ६६६.ल्ल्रङ्म२१ूस्रं३ल्लं.ङ्म१ॅ पर उपलब्ध है. स्टूडेंट्स का परिचय पत्र उनके पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे जा चुके हैं. अगर किसी स्टूडेंट्स को किसी कारण परिचय पत्र प्राप्त नहीं होता है तो उसे अविलंब क्षेत्रीय केंद्र पटना से संपर्क करना चाहिए. परिचय पत्र के बैगर स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते है. सिन्हा ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए उन्हें तुरंत हॉल टिकट पर अंकित परीक्षा केंद्र या फिर संस्थान के दूरभाष संख्या 0612-2545051, फैक्स संख्या 0612-2545470 या 9204797940 पर संपर्क कर सकते है. परीक्षा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सफल संचालन के लिए पटना व उप केंद्र दरभंगा में परीक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. परीक्षा कदाचार मुक्त व भयमुक्त होगा. राज्य के सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस कप्तान को पत्र लिख कर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के लिए हर संभव सहायता मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें