– हरी खाद योजना के अंतर्गत किसानों के बीच अनुदानित दर पर बांटे जायेंगे मूंग- 80 प्रतिशत अनुदान की दर पर किसानों को बांटे जायेंगे मूंग के बीजसंवाददाता, पटनाराज्य में इस बार हरित खाद या हरित चादर योजना के तहत 16 से 31 मार्च तक किसानों के बीच मूंग का वितरण किया जायेगा. प्रत्येक प्रखंड में आयोजित कैंप में किसानों को अनुदान दर पर मूंग के बीज बांटे जायेंगे. इसके लिए सरकार 80 प्रतिशत अनुदान की दर पर मूंग का बीज वितरण करने जा रही है. प्रत्येक किसान को अधिकतम चार किलो बीज का पैकेट दिया जायेगा. 127 रुपये प्रति किलो की दर से 508 रुपये होती है. इसमें 20 प्रतिशत रुपये यानी 101 रुपये ही किसान को देने होंगे, शेष रुपये अनुदान के रूप में सरकार देगी. चार किलो के बीज पैकेट के साथ 200 ग्राम का ‘राइजोबियम’ बैक्टेरिया भी मुफ्त दिया जायेगा. इसकी मदद से बुआई से पहले बीज का कल्चर या उपचार किया जा सकता है. इससे मूंग की फसल ज्यादा स्वास्थ्य और पैदावार भी ज्यादा होती है.बीज की खरीद के समय ही किसान को अनुदान का लाभ मिल जायेगा. इस योजना के लिए किसानों का चयन कृषि समन्वयन के जरिये प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) किया जायेगा. कोई भी इच्छुक किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं. बुआई के बाद और मिट्टी पलटने तक किसानों के फसलों की मॉनीटरिंग करने का जिम्मा किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक और बीएओ पर होगी. इस तरह इस योजना के जरिये मिट्टी में प्राकृतिक तौर पर नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ाना और हरित खाद के माध्यम से मिट्टी की उर्वरा क्षमता बढ़ानी है.
BREAKING NEWS
16 से 31 मार्च तक सभी प्रखंडों में बंटेंगे मूंग
– हरी खाद योजना के अंतर्गत किसानों के बीच अनुदानित दर पर बांटे जायेंगे मूंग- 80 प्रतिशत अनुदान की दर पर किसानों को बांटे जायेंगे मूंग के बीजसंवाददाता, पटनाराज्य में इस बार हरित खाद या हरित चादर योजना के तहत 16 से 31 मार्च तक किसानों के बीच मूंग का वितरण किया जायेगा. प्रत्येक प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement