21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दसवां वेतन समझौता बैंककर्मियों की एकजुटता का नतीजा : हरविंदर सिंह

फोटो — बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन इकाई की वार्षिक सभा संवाददाता,पटना दसवां वेतन समझौता 15 प्रतिशत की सकल वृद्धि जहां बैंककर्मियों को देगा, वहीं महीने में दो शनिवार को अवकाश मिलेगा. बैंककर्मियों की एकजुटता का परिणाम है कि आइबीए को अंत में सम्मानजनक समझौता करना पड़ा. नायक कमेटी के प्रतिवेदन के साथ छेड़छाड़ कर […]

फोटो — बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन इकाई की वार्षिक सभा संवाददाता,पटना दसवां वेतन समझौता 15 प्रतिशत की सकल वृद्धि जहां बैंककर्मियों को देगा, वहीं महीने में दो शनिवार को अवकाश मिलेगा. बैंककर्मियों की एकजुटता का परिणाम है कि आइबीए को अंत में सम्मानजनक समझौता करना पड़ा. नायक कमेटी के प्रतिवेदन के साथ छेड़छाड़ कर समस्याओं का निदान नहीं किया जा सकता है. नायक कमेटी के प्रतिवेदन के साथ छेड़छाड़ और एमडी या सीइओ की नियुक्ति का फेडरेशन विरोध करेगा. ये बातें रविवार को रवींद्र भवन में आयोजित बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन इकाई के 36 वें वार्षिक आम सभा में फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव हरविंदर सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि बैंककर्मियों की समस्या पर खुले रूप से चर्चा हो. बैंक को चाहिए कि फेडरेशन के द्वारा दिये गये सुझाव पर विचार करते हुए एनपीए डिफॉल्टर के नाम उजागर कर ऋण रिकवरी के लिए बने मौजूदा कानून में बदलाव लाये. फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में हो रहे उतार-चढ़ाव का प्रभार भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है. यह प्रभाव बैंकिंग उद्योग पर इस कदर पड़ रहा है कि बैंकों का बैलेंस शीट प्रभावित हो रहा हैं. सभा में भारत भूषण, संजीव कुमार सिंह, एम.वाइ सिंतरे, आशुतोष चंदेल, मनोरंजन दास, सुनील लकड़ा, रामेश्वर प्रसाद, एम.एन.अंसारी, आर.सी.ठाकुर, बीपी श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, आरआर वर्मा, निरंजन कुमार घोष, ठाकुर अरुण कुमार सिन्हा, संतोष कुमार श्रीवास्तव, सुभाष कुमार, प्रियंका कुमारी, सुनीता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें