फोटो हैपटना. मुगलसराय मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने मंडल के अधिकतर स्टेशनों का निरीक्षण किया. मुगलसराय स्टेशन व मंडल के सभी बड़े स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और व्यवस्था से खुश हुए. उन्होंने मुगलसराय स्टेशन के सभी रेल ट्रैक, स्टेशन परिसर वेटिंग रूम, रेलवे कॉलोनी, प्लेटफॉर्म आदि जगहों का गहन निरीक्षण किया. इसके बाद जीएम गढ़वा रोड जंकशन और सासाराम स्टेशन पहुंचे और वहां पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की बात कही. इसी क्रम में महाप्रबंधक ने कजरात और नवाडीह के बीच रेलवे ट्रैक का गहन निरीक्षण कर संबंधित गैंग मैन की टीम को 30 हजार रुपये का इनाम दिया. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि महाप्रबंधक का वार्षिक निरीक्षण जारी रहेगा.—-डीआरएम ने किया पटना जंकशन का निरीक्षणपटना. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम एनके गुप्ता ने शुक्रवार को पटना जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंकशन पर सफाई में कमी व यात्रियों की शिकायतों का निवारण नहीं होने पर स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगायी और व्यवस्था में सुधार का आदेश दिया. हालांकि डीआरएम के आने की सूचना पहले ही मिल जाने से अधिकारियों ने व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने की पूरी कोशिश की थी. डीआरएम ने जनरल टिकट बुकिंग काउंटरों का मुआयना करते हुए कहा कि इन काउंटरों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. सुधार न होने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. डीआरएम ने जंकशन पर स्थित सभी कार्यालयों के साथ प्लेटफॉर्म का भी जायजा लिया और यात्री सुविधा बढ़ाने की बात कही.
BREAKING NEWS
सुरक्षा व्यवस्था देख खुश हुए जीएम
फोटो हैपटना. मुगलसराय मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने मंडल के अधिकतर स्टेशनों का निरीक्षण किया. मुगलसराय स्टेशन व मंडल के सभी बड़े स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और व्यवस्था से खुश हुए. उन्होंने मुगलसराय स्टेशन के सभी रेल ट्रैक, स्टेशन परिसर वेटिंग रूम, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement