10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंक्यूबेटर्स सेंटर में मिलेगा प्रशिक्षण

आदित्यपुर: युवा वर्ग को उद्योग स्थापना हेतु प्रशिक्षण देने के लिए देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी इंक्यूबेटर्स सेंटर (एक ही जगह कई प्रशिक्षण की सुविधा) की स्थापना की जायेगी. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआइसी) द्वारा संचालित इस इंक्यूबेटर्स सेंटर में जॉब हैंड ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी. एनएसआइसी के जमशेदपुर शाखा प्रबंधक […]

आदित्यपुर: युवा वर्ग को उद्योग स्थापना हेतु प्रशिक्षण देने के लिए देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी इंक्यूबेटर्स सेंटर (एक ही जगह कई प्रशिक्षण की सुविधा) की स्थापना की जायेगी. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआइसी) द्वारा संचालित इस इंक्यूबेटर्स सेंटर में जॉब हैंड ट्रेनिंग की व्यवस्था होगी. एनएसआइसी के जमशेदपुर शाखा प्रबंधक विजय कुमार शर्मा के अनुसार केंद्र सरकार ने उक्त सेंटर का विस्तार अन्य राज्यों में करने की योजना बनायी गयी है. इस मामले में अगले माह दिशा-निर्देश मिलने की संभावना है.

कई शहरों में चल रहे हैं सेंटर

एनएसआइसी के इंक्युबेटर्स सेंटर देश के कई शहरों जैसे ओखला, गुवाहाटी, चेन्नई, हावड़ा, हैदलाबाद व अलीगढ़ आदि में संचालित किये जा रहे हैं. इनमें सौ प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाते हैं. जिनमें मोमबत्ती निर्माण से लेकर मिनरल वाटर की बोतल व सोयाबीन के दूध के उत्पादन तक के प्रशिक्षण शामिल हैं.

एनएसआइसी 513 की इकाइयां लाभान्वित

चालू वित्तीय वर्ष में फरवरी माह तक एनएसआइसी ने 513 ईकाइयों को लाभांवित किया है. श्री शर्मा ने बताया कि निगम की जमशेदपुर शाखा ने इस दौरान करीब 165 करोड़ का व्यवसाय किया. निगम ने इस्पात मंत्रालय के निर्देशानुसार 75 करोड़ मूल्य के 17 हजार मिट्रिक टन इस्पात यहां की 35 ईकाइयों को उपलब्ध कराया. इस साल 110 उद्योगों ने कच्च माल की खरीद हेतु 80 करोड़ रु निगम के माध्यम से ऋण लिये. साथ ही निगम ने उद्योगों की ओर से सरकारी खरीद में 20 करोड़ रुपये तक के टेंडर में भाग लिया. निगम ने इस साल करीब 214 उद्योगों को सरकारी खरीद के लिये निबंधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें