14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में 50 को चेचक, सहमे लोग

बिहटा : बिहटा थाना क्षेत्र के दरियापुर महादलित टोले में पांच दिनों पूर्व से शुरू हुई चेचक की बीमारी ने अब भयावह रूप धारण कर लिया है. अभी तक इसकी चपेट में 50 से अधिक लोग आ गये हैं. इससे परिजनों में दहशत व्याप्त हो गया है. सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है. इससे बचने […]

बिहटा : बिहटा थाना क्षेत्र के दरियापुर महादलित टोले में पांच दिनों पूर्व से शुरू हुई चेचक की बीमारी ने अब भयावह रूप धारण कर लिया है. अभी तक इसकी चपेट में 50 से अधिक लोग आ गये हैं. इससे परिजनों में दहशत व्याप्त हो गया है. सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है.
इससे बचने के लिए गरीबों के द्वारा झाड़-फूंक कराया जा रहा था. इसी दरम्यान उन पर नारी गुंजन संस्था में काम करनेवाले कुछ कार्यकर्ताओं की नजर पड़ गयी. उनलोगों ने तत्काल इसकी सूचना रेफरल अस्पताल , बिहटा के प्रभारी को दी. एक साथ 50 से अधिक लोगों को चेचक की चपेट में आने की सूचना पर अस्पताल में हड़कंप मच गया.
तत्काल चिकित्सक दल का गठन कर उसे महादलित टोले में भेजा गया. जहां सभी मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं मुहैया करायी गयी हैं.
सफाई से रहने की सलाह
साथ ही साथ चिकित्सकों ने उन्हें साफ-सफाई से रहने की सलाह दी है. बीमार लोगों में शिव कुमार, निशा, मंजय, सोनापति, राधा, बाबिया, मुस्कान, शिवा, कृति, शोभि, संजू, मंजू, सुनईनी व बिरजू सहित करीब 50 से अधिक लोग शामिल हैं.
इस संबंध में चिकित्सक का कहना है कि समय रहते उचित इलाज नहीं होने के कारण करीब 50 से अधिक लोग चेचक से पीड़ित हैं.
इस बीमारी में लोगों में तेज बुखार रहता है. मुख्यत : यह बीमारी गरमी के मौसम में फैलती है. यह संक्रामक रोग है. पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह बीमारी दूसरे लोगों में भी होने का खतरा रहता है. इस बीमारी की चपेट में आये लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उनका बिस्तर अलग कर देना चाहिए. उनके कपड़े व तौलिये का इस्तेमाल दूसरे व्यक्ति को नहीं करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें