पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रदेश में मुखिया के पद पर 55 प्रतिशत और जिला परिषद के अध्यक्ष के पद पर 76 प्रतिशत महिलाएं आसीन हैं जो कि बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण का घोतक है.
उन्होंने कहा कि इस बात की उन्हें खुशी है कि प्रदेश में मुखिया के पद पर 55 प्रतिशत और जिला परिषद के अध्यक्ष के पद पर 76 प्रतिशत महिलाएं आसीन हैं जो कि बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण का घोतक है.नीतीश ने कहा कि सभी जिलों में महिला पुलिस थानों की स्थापना की गयी है और राज्य में पहली बार महिला पुलिस बटालियन का गठन किया गया है तथा सरकार ने यह निर्णय लिया है कि पुलिस में आरक्षी हो या अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.