शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके दोनों हाथों में गोदना के निशान मिले हैं. एक हाथ में नाग देवता तथा दूसरे में जूली लिखा हुआ है. पुलिस इसे हत्या का मामला बता रही है और इसके पीछे प्रेम प्रसंग होने की आशंका जाहिर कर रही है.
Advertisement
नौबतपुर में युवक की गला काट कर हत्या
पटना/फुलवारीशरीफ: नौबतपुर जानेवाली पुरानी सोन नहर सड़क के किनारे मुरादपुर गांव के पास झाड़ी से 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. शव कंबल में लपेट कर फेंका गया था. तेज धारदार हथियार से युवक का गला काट दिया गया है. गले पर चोट के गंभीर निशान हैं. शव देखने के बाद पुलिस […]
पटना/फुलवारीशरीफ: नौबतपुर जानेवाली पुरानी सोन नहर सड़क के किनारे मुरादपुर गांव के पास झाड़ी से 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. शव कंबल में लपेट कर फेंका गया था. तेज धारदार हथियार से युवक का गला काट दिया गया है. गले पर चोट के गंभीर निशान हैं. शव देखने के बाद पुलिस का मानना है कि हत्या करीब दो दिन पहले किये जाने की आशंका है.
ब्लू जींस व आसमानी शर्ट पहने हुए था युवक : जानीपुर थाना के मुरादपुर गांव के पास सोन नहर रोड किनारे सोमवार की सुबह कुछ लोग शौच के लिए गये थे. इस दौरान लोगों की नजर एक कंबल पर पड़ी. जब कंबल को खोल कर देखा गया, तो उसमें खून से लथपथ युवक का शव मिला. लोगों ने शोर मचा कर ग्रामीणों को जुटाया और पुलिस को खबर की. ग्रामीणों ने बताया कि युवक का गरदन काटा हुआ था. वह ब्लू जींस एवं आसमानी रंग की शर्ट पहने युवक को आस-पास के लोगों ने कभी पहले नहीं देखा था.
दो दिन पहले हत्या किये जाने की आशंका : जानीपुर के थानेदार सुदेश कुमार ने बताया कि पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. पुलिस के मुताबिक युवक की जेब से मोबाइल या अन्य कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है. इसके कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. शव देख कर लग रहा है कि दो दिन पूर्व ही युवक की हत्या की गयी है. ग्रामीणों के मुताबिक जिस स्थान से पुलिस ने शव बरामद किया है, उसी जगह पर कई साल पहले सरेशाम महंगुपुर निवासी राजू की हत्या भी गला काट कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement