– मैट्रिक परीक्षा को लेकर डीइओ ने केंद्राधीक्षकों को दिया निर्देशसंवाददाता,पटनामैट्रिक परीक्षा 17 मार्च से है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हर सेंटर पर केंद्राधीक्षकों को विशेष रूप से निर्देश दिये गये हैं. समय से परीक्षा शुरू हो. इसके लिए केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के आधा घंटे पहले प्रश्न पत्रों को जांच करनी होगी. इससे प्रश्न पत्रों से जुड़ी गड़बड़ी होने पर सुधार कर किया जा सके. जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर अभी से सभी सेंटरों पर जरूरी सूचना प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है.सेंटर पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को ही गेट के अंदर प्रवेश कराया जायेगा. उनके साथ आये अभिभावकों को गेट के अंदर किसी भी तरह से प्रवेश नहीं कराया जायेगा. यदि किसी बच्चे को कोई समस्या होगी भी तो, वह केंद्राधीक्षक से संपर्क कर सकता है. कोई भी मोबाइल या आधुनिक गजट मिलने पर उसपर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पटना जिला में कुल 70 सेंटर बनाये गये हैं. इसमें कुल 78 हजार 700 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें छात्राओं की संख्या 40 हजार 400 है. वहीं छात्र 38 हजार 300 है.
BREAKING NEWS
परीक्षा के आधे घंटे पहले ही कर लें प्रश्न पत्रों की जांच
– मैट्रिक परीक्षा को लेकर डीइओ ने केंद्राधीक्षकों को दिया निर्देशसंवाददाता,पटनामैट्रिक परीक्षा 17 मार्च से है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हर सेंटर पर केंद्राधीक्षकों को विशेष रूप से निर्देश दिये गये हैं. समय से परीक्षा शुरू हो. इसके लिए केंद्राधीक्षकों को परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement