13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बनी, तो सभी फैसले करेंगे लागू: भाजपा

पटना: जनता यदि विधानसभा चुनाव में भाजपा को सरकार बनाने का जनादेश देगी, तो वह मांझी कैबिनेट के सारे फैसलों को लागू करने पर गंभीरता से विचार करेगी. उक्त बातें रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कही. उन्होंने कहा है कि मांझी कैबिनेट के 34 निर्णयों को रद्द कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीतिक […]

पटना: जनता यदि विधानसभा चुनाव में भाजपा को सरकार बनाने का जनादेश देगी, तो वह मांझी कैबिनेट के सारे फैसलों को लागू करने पर गंभीरता से विचार करेगी. उक्त बातें रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कही. उन्होंने कहा है कि मांझी कैबिनेट के 34 निर्णयों को रद्द कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीतिक द्वेष और व्यक्तिगत रंजिश का परिचय दिया है.

विधानसभा में बहुमत साबित करने के पहले अपने ही दल की सरकार के फैसलों को रद्द करने का उन्हें कोई नैतिक अधिकार नहीं था. भाजपा मानती है कि रद्द किये गये फैसले लागू करने योग्य थे. इस कार्रवाई से सूबे के शिक्षक, पुलिसकर्मी, होमगार्ड, किसान सलाहकार, रसोइयां, विकास मित्र, महिला, टोला सेवक, सवर्ण और पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई ऐसे निर्णय थे जिसे लागू करने में सरकार पर कोई वित्तीय बोझ नहीं बढ़ता. इसे रद्द कर नीतीश कुमार ने सबकी उम्मीदों पर प्रहार किया है. यह कहना कि निर्णय लेने के दौरान नियम व प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, महज एक बहाना है.

अगर कोई प्रक्रियागत कमी थी, तो उसे दूर किया जा सकता था. उन्होंने पूछा है कि कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे या नहीं? अगर थे, तो संलेख में उन्होंने अपनी कोई असहमति की टिप्पणी दर्ज की है या नहीं? उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को नीचा दिखाने के लिए बदले की कार्रवाई कर रहे हैं.

पूर्व सरकार भी जदयू की ही थी, उसी ने तमाम निर्णय लिये थे. ऐसे में नीतीश कुमार की नैतिक जिम्मेवारी बनती है वे सभी फैसलों को लागू करें. जनहित के मुद्दे नहीं दबा सकती सरकार : संख्या बल के आधार पर नीतीश सरकार जनहित के मुद्दों को दबा सकती है, इस मुगालते में वह न रहे. विधान सभा सत्र में भाजपा उनका यह मुगालता दूर कर देगी. उक्त बातें रविवार को विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कही.

उन्होंने कहा है कि जदयू सरकार को ईमानदारी से सूबे में ठप कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी लेनी चाहिए. बिहार के नागरिकों को सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है. अपराध के आंकड़ों पर नीतीश कुमार एंड पार्टी की कोई भी दलील और सफाई नहीं चल सकती. पिछले 24 घंटों में बाढ़, पालीगंज और पटना में चार लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी. फुलवारीशरीफ और पुनपुन में अपहरण की घटना घटी. सीतामढ़ी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया. पटना सिटी में घर में घुस कर बदमाशों ने मारपीट की. सूबे में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हैं. सुशासन और विकास के बरगलाने वाले पोस्टर लगानेवाले नीतीश कुमार एंड पार्टी को बिहार से लापता हो चुके कानून राज के भी पोस्टर लगाने चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें