पटना: भाजपा शिष्टमंडल ने राज्यपाल डी वाई पाटिल से आज राजभवन में मुलाकात कर बिहार को सूखाग्रस्त प्रदेश घोषित किए जाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा.
भाजपा शिष्टमंडल द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में राज्यपाल से प्रदेश सरकार को बिहार को अविलंब सूखाग्रस्त घोषित किए जाने का निर्देश दिए जाने तथा प्रदेश में सूखे की भयावह स्थिति पर विचार-विमर्श के लिए अपने स्तर पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की ताकि किसानों को राहत मिल सके.
नंदकिशोर ने कहा कि अनावृष्टि के कारण प्रदेश में 65 प्रतिशत धान की रोपनी हो सकी है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में सामान्य से 21 प्रतिशत कम वर्षा होने पर पूरे प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था। ऐसे में इस वर्ष सामान्य से 27 प्रतिशत कम वर्षा होने पर भी राज्य सरकार बिहार को सूखाग्रस्त प्रदेश घोषित नहीं कर रही है.भाजपा के शिष्टमंडल में मंगल पांडेय, नंदकिशोर यादव के अलावा पूर्व मंत्री चंद्रमोहीन राय, गिरिराज सिंह सहित पार्टी के कई अन्य नेता शामिल थे.