पटना. सीएम पद संभालने के तुरंत बाद नीतीश कुमार ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की गहन समीक्षा की थी. अवैध शराब व्यापार समेत तमाम अपराधों पर रोकथाम पर खासतौर से फोकस करने का आदेश दिया था. इसके मद्ेनजर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने सभी जिलों के एसपी को अवैध शराब के खिलाफ जोरदार अभियान 27 से 1 मार्च तक चलाने का आदेश दिया था. 10 जिलों को छोड़ कर अन्य सभी जिलों से इससे संबंधित रिपोर्ट आ गयी है. इसके अनुसार, 18 जिलों में चले अभियान में छह हजार 91 लीटर अवैध और नकली शराब बरामद हुआ है. इसमें तीन हजार 393 पाउच, 531 बोतल और 12 हजार 75 किलो महुआ बरामद किया गया है. पांच अवैध शराब की भट्टियां भी धवस्त की गयी और 133 लोगों की गिरफ्तारी की हुई है, जिन जिलों से अभी रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है. उसमें भागलपुर, नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, लखीसराय व खगडि़या शामिल है. इओयू के आइजी जीएस गंगवार ने सभी संबंधित जिलों के एसपी को जल्द रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है. साथ ही होली को देखते हुए अवैध शराब के कारोबार पर खासतौर से नजर रखने का आदेश दिया है. ताकि होली में किसी तरह का हुड़दंग नहीं हो.
BREAKING NEWS
अवैध शराब के खिलाफ तीन दिनों तक चला विशेष अभियान
पटना. सीएम पद संभालने के तुरंत बाद नीतीश कुमार ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की गहन समीक्षा की थी. अवैध शराब व्यापार समेत तमाम अपराधों पर रोकथाम पर खासतौर से फोकस करने का आदेश दिया था. इसके मद्ेनजर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने सभी जिलों के एसपी को अवैध शराब के खिलाफ जोरदार अभियान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement