पटना: स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से विशेष सुरक्षा कवर में गांधी मैदान पहुंचेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री गांधी मैदान जाने से पहले कारगिल स्मृति स्थल पहुंचेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा का दायित्व सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा को दिया गया है.
सचिवालय, कोतवाली और गांधी मैदान थाना अपने-अपने क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा कवर करेंगे. विशेष शाखा की नजर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मंच के ईद-गिर्द रहेगी. मैदान के चारों ओर सादे पोशाक में पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त होंगे.
निकला फ्लैग मार्च
इधर, सोमवार की रात राजधानी के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. मार्च कारगिल चौक से निकला जो अशोक राजपथ होते हुए महेंद्रू पहुंचा. वहां से मार्च बारीपथ होते हुए मुसल्लहपुर, भिखना पहाड़ी, सैदपुर, राजेंद्रनगर, कदमकुआं, कंकड़बाग, टेम्पो स्टैंड, कॉलोनी मोड़, चिरैयाटांड़ पुल होते हुए गांधी मैदान पहुंचा. इधर गांधी मैदान से गोलघर, दुजरा होते हुए राजापुर पुल में भी फ्लैग मार्च निकाला गया. राजापुर पुल से बोरिंग केनाल रोड होते हुए हड़ताली मोड़, बेली रोड के साथ बोरिंग रोड , पाटलिपुत्र कॉलोनी, दीघा आदि इलाकों में भी फ्लैग मार्च किया गया.