निर्णय मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. शिक्षा विभाग व गृह समेत अन्य विभागों के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक में मुख्य सचिव ने सभी को तैयारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के मौके पर बड़ा और भव्य आयोजन होगा. पिछले साल लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता थी. इसकी वजह से भव्य तरीके से समारोह का आयोजन नहीं हो सका था.
इस बार पटना के गांधी मैदान में 22 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य समारोह का उद्घाटन करेंगे. समारोह गांधी मैदान और एसकेएम में होगा. गांधी मैदान में व्यंजन मेला के साथ-साथ विभागों के भी स्टॉल लगेंगे. समारोह में बॉलीवुड के कौन-कौन कलाकार शामिल होंगे. अगले दो-तीन दिनों में तय होगा.