फोटो – अनशन के लिए विवश होंगे साहित्यकारसंवाददाता,पटनाबिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन की स्थायी समिति ने सम्मेलन भवन को लेकर जिला प्रशासन की नीयत पर शंका जतायी है. बैठक में सदस्यों ने कहा कि सरकार साहित्य,कला और संगीत को सुसंस्कृत बनाने तथा मनुष्यता का संचार करने वाली संस्थाओं को समाप्त करने का षड्यंत्र कर रही है. सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने कहा कि स्थानीय प्रशासन अकारण निषेधाज्ञा की कार्रवाई लगातार करता रहा है. गड़बड़ी करने वाले लोगों पर कार्रवाई के स्थान पर विधि-सम्मत निर्वाचित अध्यक्ष और उसकी कार्यसमिति को अपना कार्य करने मे बाधा खड़ा कर रही है. बैठक में मौजूद रिटायर्ड आइएएस व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आइसी कुमार ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता करेंगे और शीघ्र ही समस्या का समाधान निकलेगा. बैठक को संरक्षक के सदस्य रामनंदन पासवान, विश्वविद्यालय सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो शशि शेखर तिवारी, अधिवक्ता पंडित जी पांडेय, डॉ भगवान सिंह भास्कर, आचार्य आनंद किशोर शास्त्री, डॉ नरेश पांडेय चकोर, विमल जैन व आचार्य विजय गुंजन ने भी संबोधित किया. बैठक में 19 अक्तूबर को सम्मेलन का 97 वां वार्षिकोत्सव मनाने, सम्मेलन पत्रिका ‘ सम्मेलन साहित्य ‘ के प्रकाशन, आर्थिक रूप से संकटग्रस्त साहित्यकारों की पुस्तकों के प्रकाशन तथा स्थापना दिवस और महाधिवेशन में साहित्यकारों के सम्मान के प्रस्ताव भी पारित किये गये.
BREAKING NEWS
साहित्य सम्मेलन पर सरकार की नीयत साफ नहीं
फोटो – अनशन के लिए विवश होंगे साहित्यकारसंवाददाता,पटनाबिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन की स्थायी समिति ने सम्मेलन भवन को लेकर जिला प्रशासन की नीयत पर शंका जतायी है. बैठक में सदस्यों ने कहा कि सरकार साहित्य,कला और संगीत को सुसंस्कृत बनाने तथा मनुष्यता का संचार करने वाली संस्थाओं को समाप्त करने का षड्यंत्र कर रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement