14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल-कॉलेजों के सिलेबस में शामिल हो रविदास की जीवनी: रघुवंश

रविदास चेतना मंच का सम्मेलन संवाददाता,पटनापूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि संत रविदास के विचार से समाज में फैले गैर बराबरी को खत्म किया जा सकता है. संत रविदास को निष्कपट और कर्मयोगी बताते हुए उन्होंने उनकी जीवनी को स्कूल और कॉलेज के सिलेबस में शामिल करने का […]

रविदास चेतना मंच का सम्मेलन संवाददाता,पटनापूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि संत रविदास के विचार से समाज में फैले गैर बराबरी को खत्म किया जा सकता है. संत रविदास को निष्कपट और कर्मयोगी बताते हुए उन्होंने उनकी जीवनी को स्कूल और कॉलेज के सिलेबस में शामिल करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि उनका जन्म तब हुआ था जब समाज में ऊंच-नीच व छुआछूत की विकृतियां थीं. वह कृष्ण चेतना परिषद में रविदास चेतना मंच द्वारा आयोजित रविदास जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह मन चंगा,तो कठौती में गंगा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि संत रविदास के समय में सभी संतों ने उनका लोहा माना और उन्हें संत शिरोमणि का दर्जा दिया. रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र राम ने कहा कि महादलित शब्द को समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है. पंचायत में आरक्षण के कारण एससी कोटे के लोग मुखिया, जिला पार्षद व पंचायत समिति सदस्य समेत कई महत्वपूर्ण पदों तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि महादलित की बस्ती में शराब की दुकानें खोली जा रही हैं. राज्य सरकार से पूर्ण शराबबंदी की मांग की करते हुए उन्होंने सात सूत्री मांग के माध्यम से विकास मित्रों की स्थायी नियुक्ति और 20 हजार रुपये मानदेय की मांग की. समारोह को युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक मेहता,राजद के प्रधान महासचिव मुद्रिका सिंह यादव, तनवीर हसन,पूर्व विधायक रामानुज प्रसाद,महादलित आयोग के अध्यक्ष उदय मांझी,भीम सिंह यादव व चंदन चौधरी ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें